एक्टर को डॉक्टर का फोन पर अपाइंटमेंट लेना पड़ा भारी, खाते से 4 दिन बाद उड़ गए 77 हजार

12 June 2024

साइबर ठगी का एक अनोखा केस सामने आया है, एक एक्टर को शिकार बनाया है. इतना ही नहीं, कॉल करने के चार दिन बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाए. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit:  AI Image

एक्टर vs डॉक्टर को कॉल करना चाहा और उनसे टाइम लेना चाहा, लेकिन वह कब साइबर ठगी के शिकार हो गए, उन्हें पता ही नहीं चला. 

डॉक्टर को किया कॉल

Credit:  AI Image

विक्टिम मोहम्मद इकबाल एलियास आजाद हैं, जो 59 साल के हैं. उन्होंने FIR दर्ज करा दी और पुलिस कंप्लेंट में बताया कि वह ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के बारे में सर्च कर रहे थे. 

दर्ज कराई FIR 

Credit:  AI Image

इसके बाद आजाद को गूगल पर एक फोन नंबर मिला, जिसपर उन्होंने कॉल किया. यह कॉल 6 जून को की गई.

Google पर सर्च किया नंबर 

Credit:  AI Image

इसके बाद कॉल उठाने वाले ने एक्टर को बताया कि उन्हें डॉक्टर से बात करने के लिए 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.

10 रुपये मांगे  

Credit:  AI Image

इसके बाद एक्टर पेमेंट करने को तैयार हो गए. कॉलर ने डॉक्टर को दो बार लिंक भेजा, लेकिन एक्टर पेमेंट नहीं कर पा रहे थे. 

भेजे लिंक 

Credit:  AI Image

इसके बाद एक्टर आजाद को दाल में कुछ काला नजर आया. इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर को कॉल किया और इसकी जानकारी दी. 

एक्टर को संदिग्ध लगा

Credit:  AI Image

इसके बाद सोमवार सुबह एक्टर को चार SMS मिलें, जिनमें बताया था कि उनके बैंक अकाउंट से 77 हजार रुपये कट गए हैं.  

चार दिन बाद कटे रुपये 

Credit:  AI Image

एक्टर आजाद ने बताया कि मैसेज देखने के बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और मामले की जानकारी. 

साइबर सेल में कॉल 

Credit:  AI Image

इसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मामला अनजान लोगों के खिलाफ दर्ज किया है.

पुलिस कर रही जांच 

Credit:  AI Image