AC के साथ स्टेबलाइजर लगाना चाहिए या नहीं? जान लें ये जरूरी बातें

22 April 2025

Credit:  Getty

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ने लगी हैं. इस दौरान कई लोग AC का इस्तेमाल करते हैं या फिर नया AC खरीदते हैं. 

AC से साथ स्टेबलाइजर यूज करें?

Credit: Getty 

आप उन लोगों में से हैं, जो नया AC खरीदने जा रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि AC के साथ स्टेबलाइजर यूज करना चाहिए या नहीं. तो यहां आपको जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं. 

स्टेबलाइजर को लेकर कंफ्यूजन 

Credit: Amazon

AC के साथ स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. ये आपके घर पर आने वाली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के ऊपर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कैसे?

इलाके पर निर्भर करता है 

Credit: Getty 

AC के साथ पावर स्टेबलाइजर यूज तब करना चाहिए जब आपके घर में ग्रिड से आने वाली पावर बार-बार फ्लकचुएट करती है. स्टेबलाइजर ना होने पर AC खराब हो जाएगा. 

पावर स्टेबलाइजर कब यूज करें? 

Credit: Getty 

अगर आपके इलाके में वॉल्टेज 190V से नीचे या फिर 250V से भी ऊपर पावर चला जाता है, तो ऐसे इलाकों में स्टेबलाइजर यूज करना चाहिए. 

इससे कम या ज्यादा हो तो...

Credit: Getty 

अगर आपके AC के अंदर बिल्ट-इन वॉल्टेज प्रोटेक्शन नहीं है, तो आपको जरूर स्टेबलाइज का इस्तेमाल करना चाहिए. 

AC में नहीं है ये फीचर 

Credit: AI Image

अगर आपके घर के आसपास नॉर्मल पावर वॉल्टेज आता है तो AC के साथ स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत नहीं है. 

कब जरूरत नहीं होगी?

Credit: AI Image

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि कि स्टेबलाइज होता क्या है? स्टेबलाइजर ग्रिड से आने वाली पावर को स्टेबल करता है ताकि पावर फ्लेक्चुएशन से AC खराब ना हो. 

स्टेबलाइजर क्या होता है?

Credit: AI Image

पावर स्टेबलाइजर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. इसकी कीमत 2 हजार रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक होती है.

स्टेबलाइजर की कीमत 

Credit: AI Image