ac waterITG 1746955051991

बैटरी में डालना चाहिए AC से निकलने वाला पानी या नहीं? ये है जवाब 

AT SVG latest 1

12 May 2025

Credit: AI Image

Split AC whiteITG 1746955115918

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोग AC का यूज करते हैं. AC ठंडी हवा देने के साथ-साथ पानी भी प्रोड्यूस करता है.

गर्मी शुरू हो चुकी हैं 

Credit: AI Image

Split ACITG 1746955118872

आमतौर पर AC से निकलने वाला पानी यूं ही बर्बाद होता है या कई लोग इस पानी को बैटरी आदि में यूज कर लेते हैं.

बैटरी में डालते हैं ये पानी 

Credit: AI Image

batteryITG 1746955323434

अब सवाल आता है कि क्या AC से निकलने वाले पानी को बैटरी में इस्तेमाल करना चाहिये या नहीं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

बैटरी के लिए सेफ है ये पानी

Credit: amaze-india

ac waterITG 1746955051991

AC चलाने के दौरान उससे निकलने वाले पानी को बाल्टी या बड़ी बोतल में स्टोर कर सकते हैं.

स्टोर कर सकते हैं AC का पानी

Credit: AI Image

Rain ACITG 1746955050398

AC से निकलने वाले पानी को बैटरी में डालना चाहिए या नहीं, ये एक चर्चा का विषय है. दरअसल, कई एक्सपर्ट ऐसा करने से मना करते हैं.

क्या सेफ है ये पानी?

Credit: AI Image

AC in HomeITG 1746955120344

बैटरी कंपनियों की तरफ से कोई रेकेमेंडेशन नहीं है कि AC का पानी बैटरी में डालना चाहिए या नहीं. बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर का यूज करना चाहिए. 

खराब हो सकती है बैटरी 

Credit: AI Image

Split AC priceITG 1746955117354

दरअसल, AC से निकलने वाले पानी को एक बार बैटरी में इस्तेमाल किया जा सकता है.बार-बार ये पानी यूज करने की वजह से बैटरी खराब भी हो सकती हैं. 

यूज करें डिस्टिल्ड वाटर 

Credit: AI Image

Split AC whiteITG 1746955115918

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट को रिशेयर किया था, जिसे उन्होंने AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करने का तरीका बताया था.

AC का पानी ऐसे करें स्टोर

Credit: AI Image

Split AC looks andITG 1746955111355

रिशेयर पोस्ट में एक यूजर्स ने AC से निकलने वाले पानी को रिस्टोर करने का परफेक्ट तरीका बताया और उसे आसानी से दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते थे.

AC पानी स्टोर का नया तरीका 

Credit: AI Image