बड़े काम का AC का पानी, लेकिन भूलकर भी ना करें ये गलती

हजारों हो जाएंगे बरबाद

16 Aug 2023

Aajtak.in

भारत में मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से राहत पाने का एकमात्र तरीका AC है. इस मौसम में AC से काफी मात्रा में पानी भी निकलता है. 

उमस का मौसम

AC से वेस्ट के रूप में निकलने वाले पानी को कई काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, ये पानी कपड़े धोने से लेकर पौधों के लिए भी यूज़ किया जा सकता है.हालांकि यह पौधों के लिए अच्छा है या नहीं, वह अलग चर्चा का विषय है. 

AC से निकलने वाले पानी के यूज़

आज हम आपको एक ऐसी खास बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप कभी भूलकर ये गलती नहीं करेंगे. इससे आप हजारों रुपये तक के नुकसान बच सकते हैं.  

बचेंगे 12-15 हजार रुपये 

दरअसल, AC से वेस्ट के रूप में निकलने वाला पानी प्योर होता है. हालांकि इसमें मिनिरल्स की भी कमी होती है. ऐसे में यह पानी बैटरी के लिए अच्छा नहीं है. 

AC वॉटर में सॉल्यूसन की कमी

दरअसल, AC से  निकलने वाला पानी Distilled Water होता है. यह कई बार अशुद्धियों से भरा होता है, जो इनवर्टर की बैटरी को खराब भी कर सकता है. 

Distilled Water

AC से निकलने वाला पानी या फिर साधारण पानी इनवर्टर की बैटरी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ये पानी आपकी महंगी बैटरी को खराब कर सकता है. 

बरबाद हो सकती है महंगी बैटरी

इनवर्टर बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन का इस्तेमाल होता है, जो पानी और सल्फ्यूरिक एसिड का मिश्रण होता है. AC से निकलने वाले पानी में Sulfuric acid नहीं होता है. ऐसे में यह एसिड बैटरी के लिए इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन का काम नहीं करता है. 

नहीं होता Sulfuric Acid

AC से निकलने वाले पानी को बैटरी में इस्तेमाल करने पर वह बैटरी की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है. यहां तक की बैटरी के चार्ज होने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है. 

बैटरी हो सकती है बेकार 

AC से निकलने वाले पानी को घर की साफ-सफाई या फिर पौंछे आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे कपड़े धोने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

AC के पानी का इस्तेमाल