यूं ही बर्बाद ना करें AC का पानी, आनंद महिंद्रा ने बताई ये खास टिप्स

05 June 2024

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का इस्तेमाल करते हैं और सुकून की नींद लेते हैं. 

कई लोग चला रहे हैं AC 

Credit: AI Image

AC चलाने  के बाद उससे पानी भी निकलता है, जो अधिकतर लोग यूं ही बरबाद कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पानी कितने काम का है. 

AC से निकलता है पानी 

Credit: AI Image

AC चलाने पर, उससे पानी निकलता है. इस पानी को अधिकतर लोग यूं ही बरबाद कर देते हैं. आज इस पानी को बचाने का तरीका और उसे कहां इस्तेमाल कर सकते हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

AC का पानी ऐसे बचाएं

Credit: AI Image

आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर कुछ दिन पहले AC के पानी को बचाने की एक ट्रिक्स शेयर की थी. यह काफी चर्चित भी रहा है.

आनंद महिंद्रा की खास टिप्स 

Credit: AI Image

आज आपको यही टिप्स बताने जा रहे हैं. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर वीडियो में बताया कि  AC से निकलने वाले पानी को मोटे पाइप में स्टोर कर लिया. 

पानी ऐसे करें स्टोर  

Credit: AI Image

इस पाइप में नीचे की तरफ टोंटी लगा दी गई. ऐसे में यूजर्स जब चाहें, तब उस पानी को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पाइप में लगा दी टोंटी 

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को कई जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी को घर की सफाई, कपड़ों की धुलाई आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कहां यूज़ करें AC का पानी

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले इस पानी को पौधों में डालना चाहिए या नहीं, उसको लेकर अलग-अलग राय है. कई विशेषज्ञ ऐसा ना करने की सलाह देते हैं क्योंकि इस पानी में मिनिरल्स नहीं होते हैं.

पौधों में डालें ये पानी ?

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को भूलकर भी पीने की गलती ना करें. ये पानी पीने लायक नहीं है. 

ना करें ये गलती