क्या आप भी यूज करते हैं AC से निकलने वाला पानी, भारी पड़ेगी ये गलती

05 Aug 2024

Credit:AI image

दिल्ली-NCR समेत देश के हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है. 

देश में कई जगह हो रही बारिश 

Credit: AI image 

उमस के राहत पाने के लिए अधिकतर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान AC से भी काफी ज्यादा पानी निकलता है. 

AC से मिलती है राहत 

Credit: AI image 

AC से निकलने वाले पानी को बहुत से लोग यूं ही बर्बाद कर देते हैं, जबकि कई लोग इसे स्टोर करते हैं.

AC का पानी बड़े काम का

Credit: AI image 

AC से निकलने वाला पानी कई पौधों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए जब भी किसी पौधे में AC का पानी डालें तो पहले एक दो दिन उसे चेक कर लें कि पौधा मुरझा तो नहीं रहा है.

ना करें ये गलती

Credit: AI image 

AC से निकलने वाला पानी कई पौधों के लिए सही नहीं होता है. इसलिए जब भी किसी पौधे में AC का पानी डालें तो पहले एक दो दिन उसे चेक कर लें कि पौधा मुरझा तो नहीं रहा है.

मुरझा सकते हैं पौधे

Credit: AI image 

मुरझाने की स्थिति में आप AC का पानी ना डलें और तुरंत नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. ऐसे में उसे बचा सकेंगे.  

पौधा मुरझाने पर क्या करें?

Credit: AI image 

AC से निकलने वाले पानी को इस्तेमाल करने से पहले आप pH वैल्यू भी चेक कर सकते हैं. यह पानी में रहने वाले एसिड की जानकारी देता है.

pH वैल्यू भी चेक करें 

Credit: AI image 

लिटमस टेस्ट पेपर आदि से आसानी से पानी की pH वैल्यू चेक कर सकते हैं. इसे बाजार से आसानी से खरीदा जा सकता है.

ऐसे चेक करें पानी 

Credit: AI image 

हालांकि साफ-सफाई और कपड़े आदि धोने में इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, इसे बैटरी में भी डाल सकते हैं.

यहां कर सकते हैं यूज 

Credit: AI image