आपके घर में भी बर्बाद होता है AC का पानी, जानिए कैसे करें यूज 

28 April 2025

Credit: AI Image

बहुत से लोगों ने अपने घरों में एयर कंडीशनर (AC) का यूज करना शुरू कर दिया है. AC का यूज करने पर उससे पानी निकलता है, जो अधिकतर घरों में बर्बाद कर दिया जाता है. 

बड़े काम का है AC का पानी 

Credit: AI Image

आज आपको AC से निकलने वाले पानी को सेव करने का तरीका  और उसे कहां-कहां यूज कर सकते हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

जानते हैं सेविंग और यूज 

Credit: AI Image

सबसे पहले जान लेते हैं कि AC से पानी क्यों निकलता है. दरअसल, जब गर्म हवा ठंडी होती है और नमी संघनित होती है तो पानी बनता है.

AC से क्यों  निकलता है पानी? 

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को पौधों, लॉन, या बगीचों में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि यूज से पहले इसकी अम्लीय वैल्यू चेक कर लें.

पौथों में यूज 

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को आप रूम कूलर या आउटर कूलर में यूज कर सकते हैं. ऐसे में आप पीने के पानी को बचा सकेंगे. 

कूलर में यूज करें 

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को आप स्टोर करके उसे वॉशरूम या फ्लशिंग आदि में यूज कर सकते हैं. इससे साफ पानी की बचत होगी. 

वॉशरूम में यूज करें

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप घर की क्लीनिंग आदि में कर सकते हैं. इससे साफ पानी की जगह ये पानी इस्तेमाल होगा. ऐसे में आप साफ पानी को सुरक्षित रख सकते हैं. 

साफ-सफाई में यूज 

Credit: AI Image

AC से निकलने वाले पानी को साफ-सफाई और बाथरूम आदि में यूज किया जा सकता है. हालांकि इसे इसे आप पीने में यूज नहीं कर सकते हैं. 

ना करें ये गलती 

Credit: AI Image

AC से  निकलने वाले पानी को कई लोग बैटरी में डाल देते हैं, जबकि कई एक्सपर्ट इसे गलत बताते हैं. उनका मानना है कि AC से निकलने वाला पानी डिस्टिल्ड वाटर नहीं होता है. जबकि बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर डालते हैं.

बैटरी में करें यूज

Credit: AI Image