AC रूम में आप तो नहीं चलाते हैं ये प्रोडक्ट, दोगुना हो जाएगा बिजली का बिल

20 July 2025

Photo: AI Generated

मानसूम के मौसम में उमस होने की वजह से बहुत से लोग AC का यूज करते हैं. इसकी वजह से गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है.

AC का करते हैं यूज 

Photo: AI Generated

कई बार AC रूम्स के अंदर कुछ ऐसे प्रोडक्ट का यूज कर लेते हैं, जिनकी वजह से कूलिंग पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. ऐसे में कूलिंग देर से होती है और AC को ज्यादा काम करना पड़ता है. 

कुछ प्रोडक्ट बिगाड़ देते हैं कूलिंग 

Photo: AI Generated

आज आपको ऐसे प्रोडक्ट के नाम बताने जा रहे हैं, ये प्रोडक्ट आपके AC रूम्स की कूलिंग को घटाते हैं. इसमें ढेरों प्रोडक्ट हैं. आइये इनके नाम जानते हैं.

कूलिंग को घटाते हैं ये प्रोडक्ट 

Photo: AI Generated

AC Room के अंदर इलेक्ट्रिक केतली, आयरन, टोस्टर, इंडस्शन और हेयर ड्रायर का यूज नहीं करना चाहिए. ये प्रोडक्ट रूम का टेम्प्रेचर बढ़ाते हैं. 

ये प्रोडक्ट AC रूम में ना चलाएं 

Photo: AI Generated

AC Rooms में टीवी का इस्तेमाल करने पर वह रूम को गर्म कर सकता है. दरअसल, TV या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करते हैं, तो हीट जनरेट होती है. 

टीवी से भी असर 

Photo: AI Generated

AC Rooms के अंदर अगर आप माइक्रोवेव ओवेन आदि का यूज करते हैं. तो इससे तेज हीट जनरेट होती है, इसकी वजह से आपका कमरा देर से गर्म होगा और ज्यादा बिजली खपत भी ज्यादा होगी. 

माइक्रोवेव का यूज ना करें 

Photo: Getty Images

कई बार स्टैंडर्ड बल्ब ऑन होने के बाद हीट जनरेट करते हैं. अगर ऐसे बल्ब की संख्या ज्यादा होगी तो वह ज्यादा हीट जनरेट करेंगे. ऐसे में AC Room में कूलिंग देर से होगी. 

लाइट्स का यूज कम करें 

Photo: Getty Images

AC Room में बिजली की खपत को कम करने के लिए आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए आप धीमी स्पीड से फैन यूज कर सकते हैं. 

ऐसे सेव होगी इलेक्ट्रिसिटी

Photo: Getty Images

AC Rooms के अंदर बेहतर कूलिंग पाने के लिए आप AC के अंदर यूज होने वाले एयर फिल्टर्स को क्लीन रखें. इन फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करते रहें. 

AC फिल्टर्स को क्लीन करें 

Photo: Getty Images