AC की कूलिंग बढ़ाने की बेस्ट ट्रिक्स, पावर सेविंग भी होगी 

4 May 2025

Credit: AI Image

गर्मी ने दस्तक दे दी है और इस गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का यूज करते हैं. 

बढ़ने लगी है गर्मी 

Credit: AI Image

AC का इस्तेमाल करने की वजह से बिजली बिल भी ज्यादा आता है. ऐसे में आज आपको खास टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. इससे आप बेहतर कूलिंग और बिजली भी बचा सकेंगे.

ज्यादा आता है बिजली बिल 

Credit: AI Image

AC चलाने के दौरान हमेंशा सही टेंप्रेचर का चुनाव करें और उस पर अपना AC सेट कर दें. सरकारी एजेंसियां कहती हैं कि AC को 24 से 26डिग्री सेल्सियस के बीच सेट चलाना चाहिए. 

चुनें सही टेंप्रेचर

Credit: AI Image

अगर आपके घर में लगे AC के अंदर Cool + Auto Fan मोड दिया गया गया है तो हम सलाह देते हैं कि आप उसी का इस्तेमाल करें.

इस मोड पर चलाएं 

Credit: AI Image

AC से कम बिजली खपत के साथ बेहतर कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि आप Cool मोड के साथ फैन भी चलाएं. 

AC के साथ फैन यूज करें 

Credit: AI Image

AC के साथ अगर आप फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो बेहतर एयरफ्लो मिलेगा और रूम जल्दी ठंडा होगा. इससे AC पर लोड कम होगा. 

फैन चलाने का फायदा 

Credit: AI Image

AC चलाने वाले ध्यान रखें कि उसके अंदर लगे एयर फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करते रहना चाहिए. इससे AC पर लोड कम पड़ेगा और वह बेहतर कूलिंग देगा.

फिल्टर्स का रखें ध्यान

Credit: AI Image

AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि आप गैस के स्तर को चेक करते रहें. गैस का लेवल कम होने पर बिजली खपत भी ज्यादा होगी और कूलिंग भी कम मिलेगी. 

AC की गैस चेक कराएं 

Credit: AI Image

AC चलाने के साथ हमेशा कमरे के दरवाजे और खिड़की को बंद रखना चाहिए. इससे कूलिंग रूम से लीक नहीं होगी.  

घर के दरवाजे -खिड़की बंद रखें 

Credit: AI Image