क्या आप भी बर्बाद कर देते हैं AC से निकला पानी? कई काम में हो सकता है यूज

05 Apr 2025

गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है और कई लोगों ने राहत के लिए AC का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. 

शुरू हो गया है गर्मी का कहर 

शहरों में लोग राहत के लिए बड़ी संख्या में AC का इस्तेमाल करते हैं. पूरी रात चलने वाले AC से लगभग 16 लीटर तक पानी निकलता है. 

AC से निकलता है पानी 

कई बार AC से ज्यादा पानी भी निकलता है. AC से निकलने वाले पानी की मात्रा मौसम पर निर्भर करती है. आप इस पानी को कैसे यूज करते हैं.

कितना पानी निकलेगा? 

कई लोग AC से निकलने वाले पानी को फेंक देते हैं. हालांकि, आप इस पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने से लेकर बर्तन साफ करने में कर सकते हैं. 

कई काम में कर सकते हैं यूज 

इस पानी को स्टोर करने के लिए आप बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो AC से निकलने वाले पानी को सीधे वॉशिंग मशीन में स्टोर कर सकते हैं. 

कैसे स्टोर कर सकते हैं? 

ऐसा करके आप पानी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं. आप इस पानी को कूलर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और साफ होने की वजह से ये पानी कम नुकसान पहुंचाएगा. 

कूलर में कर सकते हैं यूज 

बहुत बार लोग कूलर में नॉर्मल पानी इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसमें काफी गंदगी होती है. वहीं AC से निकला पानी उससे बेहतर होता है.

कम नुकसान होता है 

कुछ लोग AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल बैटरी में करते हैं. हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे बैटरी खराब हो सकती है. 

बैटरी में ना करें यूज 

अगर आप सर्दी के बाद पहली बार AC का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो आपको AC की सर्विस करानी चाहिए. बिना सर्विस कराए AC यूज करना खतरनाक हो सकता है.

सर्विस जरूर करा लें