AC यूजर्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो होश उड़ा देगा बिजली बिल

22 April 2025

Credit: AI Image

AC चलाने का समय आ गया है और बहुत से लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया. 

गर्मी के साथ AC भी शुरू  

Credit: AI Image

AC चलाने के साथ सभी को ज्यादा बिजली बिल का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से बहुत से लोगों के घर का बजट बिगड़ जाता है. 

आता है ज्यादा बिजली बिल 

Credit: AI Image

यहां आपको उन कॉमन गलितयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर अधिकतर यूजर्स करते हैं.

जानते हैं ये गलतियां 

Credit: AI Image

AC के साथ की गई कुछ गलतियों की वजह से अधिकतर लोगों को ज्यादा बिजली बिल का सामना करना पड़ता है. जानते हैं ये मिस्टेक. 

गलतियों से आता है ज्यादा बिल 

Credit: AI Image

AC यूज करने वाले बहुत से लोगों का मानना है कि AC पर कम टेंप्रेचर सेट करके रूम को जल्दी ठंडा किया जा सकता है. इस गलती की वजह से AC का काम बढ़ जाता है और बिजली खपत भी ज्यादा होती है. 

गलत Thermostat Settings

Credit: AI Image

AC कूलिंग और बिजली बिल को कम रखने के लिए जरूरी है कि आप सही टेंप्रेचर को सेट कर दें. इसके लिए आप 24 डिग्री से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रख सकते हैं. 

कितना रखना चाहिए टेंप्रेचर? 

Credit: AI Image

AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए और बिजली बिल को कंट्रोल रखने के लिए रेगुलर मेंटेनेंस कराएं. रेगुलर मेंटेनेंस ना कराने की वजह से AC पर लोड पड़ता है. 

रेगुलर मेंटेनेंस कराएं 

Credit: AI Image

AC की रेगुलर सर्विस ना कराने की वजह से उसकी कूलिंग कॉइल में लीकेज हो सकती है. इस गैस जल्दी खत्म हो जाएगी. इससे आपको मेंटेनेंस कॉस्ट 5 से 10 हजार रुपये तक हो सकती है. 

कूलिंग कोइल लीकेज 

Credit: AI Image

AC का इस्तेमाल करने वालों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उससे निकलने वाली एयरफ्लो में किसी तरह की रुकावट ना आए. इससे कूलिंग बेहतर तरीके से नहीं हो पाएगी.  

एयरफ्लो का रखें ध्यान 

Credit: AI Image