सर्दियों में AC को कवर करना चाहिए या नहीं? ना करें ये गलती 

15 Oct 2024

Credit: AI Image

AC की मदद से बहुत से लोगों को गर्मियों में काफी राहत मिलती है, लेकिन सर्दियों में कई लोगों को कंफ्यूजन रहती है कि क्या AC को कवर करना चाहिए. आज आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

AC को कवर करें या नहीं ?

Credit: AI Image

AC को सर्दियों में कवर करना चाहिए या नहीं, वो आपके घर की कंडिशन और वहां के मौसम पर निर्भर पर करता है.

घर की कंडिशन पर निर्भर 

Credit: AI Image

कई बार AC को कवर करना लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है. कई बार AC को पैक करने से उसमें जंग आदि लग जाती है.

AC में लग सकती है जंग

Credit: AI Image

भारत में अगर सर्दियों के मौसम में आपके घर के आसपास बारिश होती है या फिर ओस आदि गिरती है, तो AC को कवर नहीं करना चाहिए. 

कब कवर नहीं करना चाहिए? 

Credit: AI Image

बारिश का डिजाइन ऐसा होता है, जिसमें पानी जाता है और बाहर निकल आता है. ऐसे में सर्दियों में आप AC पैक करते हैं और उसमें पानी आदि चला जाता है, तो उसमें जंग लग सकती है. 

बारिश से कई नुकसान

Credit: AI Image

अगर आप अपने AC को सर्दियों में कवर कर देते हैं, तो उसमें चूहे जैसे छोटे एनिमल अपना घर बना सकते हैं. ऐसे में वे आपका AC भी खराब कर सकते हैं. 

चूहे आदि घुस सकते हैं 

Credit: AI Image

AC जहां लगा है वहां अक्सर धूल मिट्टी या फिर कचरा आदि गिरता है, तो उसे सेफ रखने के लिए कंपनी द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले कवर से AC को कवर करना चाहिए. 

कब करना चाहिए कवर

Credit: AI Image

कई लोग पॉलीथीन का इस्तेमाल करके AC को चारों तरफ से कवर कर देते हैं. ऐसे में उसमें मॉइश्चर जा सकता है, जिसकी वजह से उसमें जंग आदि लग सकती है.  

ना करें ये काम

Credit: AI Image

AC को अगर आप गलत तरीके से पैक करते हैं और उसमें बारिश का पानी चला जाता है और वह बाहर नहीं निकलता है, तो AC यूनिट के अंदर जंग लग सकती है. हमेशा कंपनी के स्टैंडर्ड के मुताबिक ही कवर करें.

खराब पैकिंग में समस्या  

Credit: AI Image