24 Jan 2025
Credit: Getty
3-4 महीने के बाद तेज गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी और उस दौरान AC की भारी डिमांड हो जाती है. ऐसे में सवाल आता है कि क्या AC को ऑफ सीजन के दौरान खरीदना चाहिए या नहीं?
Credit: Getty
यहां आज आपको ऑफ सीजन के दौरान मिलने वाली AC की डील और इसे खरीदने में होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
ईकॉमर्स से लेकर स्थानीय मार्केट तक में AC सस्ते दामों में लिस्टेड है. जब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमत सर्च कीं तो वहां कई अट्रैक्टिव प्राइस नजर आए.
Credit: Getty
Amazon पर 0.8 Ton Windows AC की शुरुआती कीमत 24 हजार रुपये नजर आई, वहीं 26 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में Split AC भी लिस्टेड है.
Credit:AI Image
AC को जनवरी या फरवरी महीने के दौरान खरीदते हैं, तो आपको इंस्टॉलेशन से लेकर डिलिवरी आदि सर्विस ऑन टाइम मिल जाएगी.
Credit:AI Image
जनवरी या फरवरी महीने के दौरान खरीदने पर आप कंपनी के द्वारा मिलने वाली कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस का आसानी फायदा भी उठा सकेंगे.
Credit:AI Image
अगर आप जनवरी या फरवरी महीने के दौरान AC को खरीदते हैं तो वह प्रोडक्ट बीते एक साल पहले का मैन्युफैक्चरर होगा. ऐसे में उसमें पुरानी टेक्नोलॉजी भी हो सकती है.
Credit:AI Image
AC को खरीदने से पहले हमेशा से ही 5 Star वाला AC खरीदें. ये स्टार रेटिंग एक एजेंसी Bureau of Energy Efficiency (BEE) प्रोवाइड कराती है. यहां जितने ज्यादा उतनी ज्यादा पावर सेविंग होगी.
Credit: Getty
AC को खरीदने से पहले हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ध्यान रखना चाहिए. हमेशा कंवर्टेबल या इनवर्टर AC को खरीदना चाहिए.
Credit: Getty