27 April 2025
Credit AI Image
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ढेरों तरह की ट्रिक्स फॉलो करते हैं.
Credit: AI Image
जहां कुछ लोग कूलर को पसंद करते हैं, तो कई लोगों को स्पेस की कमी के चलते AC का यूज करना पड़ता है.
Credit: AI Image
अगर आप भी अपने लिए ब्रांड न्यू AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं या खरीदने जा रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
Vijay sals के पोर्टल पर AC को लेकर एक खास सेल चल रही है. यहां नो कॉस्ट EMI और कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Credit: AI Image
AC पर चलने वाली सेल की बात करें तो विजयसेल्स पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि आज (27 अप्रैल) सेल का आखिरी दिन है, जिसमें विजय सेल्स की खुद की AC मिल रही हैं.
Credit: AI Image
यहां 1 Ton से लेकर 2Ton AC तक के ऑप्शन मौजूद हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह ऑफर सिर्फ 27 अप्रैल तक वैलिड है. 1 Ton AC की कीमत 26,990 रुपये है.
Credit: AI Image
इसके अलावा इन ACs पर No Cost EMI, इजी इंस्टॉलेशन और एक्सप्रेस डिलिवरी का फायदा मिलेगा.
Credit: Getty
किसी भी नए ब्रांड का AC खरीदने से पहले उसकी टर्म एंड कंडिशन, सर्विसिंग और वारंटी आदि पर ध्यान दें.
Credit: Getty
विजयसेल्स पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि ये सभी AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. यह पावर सेविंग को दिखाता है.
Credit: Getty