06 May 2024
गर्मी के आते ही लोग AC-कूलर के जुगाड़ में लग जाते हैं. अगर आप इस सीजन अपने लिए नया AC नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इसे रेंट यानी किराए पर ले सकते हैं.
आपको कई प्लेटफॉर्म्स पर किराए पर AC मिल जाएगा. हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपसे कुछ चर्चित मार्केट प्लेस के बारे में ही बात करेंगे.
रेंट पर AC के मामले में Rentomojo काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको किराए पर AC के तमाम विकल्प मिल जाएंगे.
इस प्लेटफॉर्म पर 1.5 टन की क्षमता वाले 3 स्टार कन्वर्टिबल इन्वर्टर स्प्लिट AC के लिए 2235 रुपये मंथली खर्च करने होंगे.
ध्यान रहे कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक रिफंडेबल डिपॉजिट भी देना होता है. इसके साथ ही KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसके बाद AC इंस्टॉल होता है.
इस पर आपको कम कीमत वाले भी विकल्प मिल जाएंगे. यहां से आप 2 हजार रुपये से भी कम के मंथली रेंट पर अपने लिए एक AC घर ला सकते हैं.
इसके अलावा आप Furlenco से भी AC को रेंट पर ले सकते हैं. यहां पर भी आपको लगभग वहीं रेट मिलेगा, जो Rentomojo पर मिलता है.
इस सर्विस के साथ एक बड़ी चुनौती ये है कि इसे आप सिर्फ मेट्रो शहरों में ही यूज कर सकते हैं. हालांकि, आप रेंट पर AC अपने आसपास की इलेक्ट्रॉनिक शॉप से भी ला सकते हैं.
लोकल शॉप से AC रेंट करने का सबसे बड़ा नुकसान बिजली का बिल होता है. यहां से लिए AC आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकते हैं.