AC on Rent: 5000 से भी कम में पूरे सीजन चलाएं, खरीदने की जरूरत नहीं

AC on Rent: 5000 से भी कम में पूरे सीजन चलाएं, खरीदने की जरूरत नहीं

By: Aajtak.in

क्या आप नया AC खरीदना चाहते हैं? मगर बजट कम है या फिर शॉर्ट टर्म के लिए ही आपको AC चाहिए? ऐसे में आपके पास एक ऑप्शन रेंट पर AC लेने का है.

खरीदना है नया AC? 

कई लोग AC खरीदना नहीं चाहते हैं बल्कि रेंट पर लेना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी कई वजह हो सकती हैं. मगर इन लोगों को रेंट पर AC लेने की सही जगह नहीं पता होती है.

रेंट पर ले सकते हैं AC

मतलब इन्हें AC रेंट पर लेना तो है, लेकिन कहां से रेंट पर मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है. कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो रेंट पर AC ऑफर करती है.

कई हैं ऑप्शन

यहां से आप अपने लिए किराए पर AC ला सकते हैं. ऐसी ही एक वेबसाइट rentpelelo.com है. इस पर आपको AC के कई ऑप्शन मिल जाएंगे.

कहां से मिलेगा रेंट पर

इस वेबसाइट से आप मंथली रेंट पर एसी खरीद सकते हैं. 1.5 टन के विंडो एसी के लिए वेबसाइट 777 रुपये मंथली चार्ज कर रही है. यानी 6 महीने के लिए आपको 5 हजार से भी कम खर्च करना होगा.

5 हजार से भी कम खर्चा

हालांकि, कंपनी रेंट पर एसी देने के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट भी ले रही है. 6 महीने के लिए Window AC रेंट पर ले रहे हैं, तो आपको लगभग 6500 रुपये सिक्योरिटी देना होगा.

देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. हालांकि, इस वेबसाइट से हमने कोई प्रोडक्ट नहीं मंगाया है, तो आप कुछ भी रेंट पर लेने से पहले एक बार जांच जरूर कर लें.

कई ऑप्शन मिलेंगे

इसके अलावा आप अपने आसपास की किसी दुकान से भी AC रेंट पर ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

दुकान से भी रेंट पर ले सकते हैं

मसलन ये एसी पुराने होते हैं और इसकी वजह से ज्यादा बिल आता है. ऐसे में रेंट पर किसी एसी को लेते वक्त आप ये जरूर ध्यान दें कि वो कितनी रेटिंग वाला है और कितना पुराना है.

इन बातों का रखें ध्यान