29 April 2025
Credit: Credit Name
भारत के कई शहरों में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिलेगा.
Credit: AI Image
बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का ऑप्शन चुनते हैं. यूं तो बाजार में ढेरों ऑप्शन हैं, जो अलग-अलग प्राइस में मिलते हैं.
Credit: AI Image
अगर आप अपने लिए नया AC खरीदने की जगह किराए पर AC लेना चाहते हैं, तो आज आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
यहां आपको रेंट वाला AC लेने से पहले जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें फॉलो करने के बाद अपने लिए बेस्ट AC खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
किराए पर AC लेने से पहले Ton कैपिसिटी का चुनाव करें. रूम के साइज के अनुरूप सही साइज का AC चुनें.
Credit: AI Image
AC लगवाने से पहले अपने कमरे का साइज निकाल लें. 1Ton AC– 120 वर्ग फुट तक के लिए, 1.5 Ton का AC 120-180 वर्ग फुट कवर करेगा और 2 Ton 180-250 वर्ग फुट एरिया कवर करेगा.
Credit: AI Image
किराए पर AC लेने से पहले हमेशा, उसकी शर्तों को पढ़ें और समझें. किराए की ड्यूरेशन, सिक्योरिटी और मेंटेनेंस आदि के बारे में क्लियर कर लें.
Credit: AI Image
किराए पर AC लेने से पहले 5 स्टार AC को चुनें, जिसमें स्टार रेटिंग पावर सेविंग को दर्शाती हैं. इसके लिए आप इनवर्टर AC आदि चुन सकते हैं.
Credit: AI Image
किराए पर AC लेने से पहले सुनिश्चित करें कि कंपनी मुफ्त मेंटेनेंस और सर्विसिंग देगी या नहीं. रेगलुर क्लानिंग से ठंडक बेहतर बनी रहती है और एडिशनल खर्च से बचा जा सकता है.
Credit: AI Image
किराए पर AC लेने से पहले एक सही मॉडल या ब्रांड को चुनें. फाइनल डिसिजन लेने से पहले एक बार कस्टमर के रिव्यू जरूर ले लें.
Credit: AI Image