16 Oct 2024
Credit: Getty
गर्मियां लगभग खत्म होने वाली हैं और जल्द ही सर्दियों के दिन शुरू हो जाएंगे. ऐसे में बहुत से लोगों के AC बंद हो जाएंगे. ऐसे में कई लोग एक ऐसी कॉमन गलती करते हैं.
Credit: Getty
गर्मियां खत्म होने के बाद कई लोग अपना AC बंद कर देते हैं. क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के बाद AC की सर्विस करानी चाहिए. आइए जानते हैं क्यों.
Credit: Getty
गर्मियों में AC काफी इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियां शुरू होने से पहले सर्विस कराते हैं ताकि उससे अच्छी कूलिंग और एफिसिएंसी मिले. मगर गर्मियां खत्म होने पर ऐसा नहीं करते हैं.
Credit: Getty
गर्मियों खत्म होने के साथ ही AC की सर्विस जरूर करानी चाहिए. गर्मियों में हैवी यूज की वजह से उसमें धूल मिट्टी चली जाती है. ऐसे में सर्विसिंग होने से वह एकदम साफ हो जाता है.
Credit: Getty
कूलिंग कॉइल पर लगी गंदगी की वजह से उसमें लीकेज हो सकती है, जिसे रिपेयर करना भी काफी खर्चीला है. इसकी वजह से AC की गैस खत्म भी खत्म हो जाती है, जिसे रिफिलिंग में रुपये खर्च होते हैं.
Credit: Getty
रेगुलर सर्विस से AC की किसी भी मेजर प्रोब्लम को शुरुआत में डिटेक्ट किया जा सकता है. ऐसे में अपने AC को कबाड़ होने से भी बचा सकते हैं.
Credit: Getty
AC की रेगुलर सर्विसिंग कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें बेहतर एनर्जी एफिसिएंसी मिलेगी. इसकी मदद से आपको पावर सेविंग भी मिलेगी.
Credit: Getty
AC सर्विस के दौरान कुछ काम को जरूर करना चाहिए, जिसमें AC फिल्टर्स, Refrigerant लेवल्स, Blower fan, कंट्रोल्स सिस्टम, मूविंग पार्ट्स को लुब्रिकेट्स करना.
Credit: Getty
AC को सर्दियों में पैक करने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उसे पॉलिथीन आदि से पैक ना करें. पैकिंग के लिए आप कंपनी के स्टैंडर्ड वाले कवर लगाएं.
Credit: Getty