09 Apr 2025
गर्मी आ चुकी है और लोगों ने AC इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में बहुत से लोग बिना सर्विस कराए ही AC यूज करना शुरू कर देते हैं.
अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, तो आपको झटका लग सकता है. एक सीजन तक बंद रखने के बाद अगर आप बिना सर्विस के AC को यूज करेंगे, तो ये महंगा पड़ सकता है.
इसकी वजह AC में जमा हुई गंदगी हो सकती है. दरअसल, सर्दियों में जब हम AC को यूज करना बंद करते हैं, तो भी आउटडोर यूनिट गंदी हो रही होती है.
ऐसे में उसमें धूल भर जाती है, जिसकी वजह से अगर आप बिना सफाई के इसे इस्तेमाल करते हैं, तो कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है.
ऐसा ही हाल इंडोर यूनिट का भी होता है. भले ही आपको AC बाहर से साफ दिख रहा हो, लेकिन अंदर से फिल्टर में गंदगी भरी होती है.
इसलिए अगर आप सर्दियों के बाद AC इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले उसकी सर्विस करा लेनी चाहिए.
सर्विस कराने पर आपको दूसरी खामियों का भी पता चल जाता है, जिसे आप समय रहते ठीक करवा सकते हैं. इससे आप भारी नुकसान से भी बच सकते हैं.
समय पर सर्विस कराने से ना सिर्फ आपको कमियों का पता चल जाता है, बल्कि आपके AC की एफिशिएंसी भी बेहतर होगी.
लंबे समय तक AC का ठीक ढंग से इस्तेमाल करते रहने के लिए आपको समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहना चाहिए.