AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये रूम हीटर, इतने रुपये है कीमत

06 Jan 2024

सर्दी के मौसम में कई बार ख्याल आता है कि काश दीवार पर टंगा AC हीटर की तरह काम करता. वैसे ऐसा तो नहीं हो सकता है कि लेकिन आप ऐसा हीटर जरूर खरीद सकते हैं. 

AC जैसा हीटर 

हम बात कर रहे हैं ऐसे रूम हीटर की जिन्हें आप दीवार पर AC की तरह टांग सकते हैं. मार्केट में आपको ऐसे हीटर्स के कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आप किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं.

दीवार पर टांग सकते हैं आप 

अमूमन हम रूम हीटर को फर्श पर या फिर किसी दूसरी फ्लैट जगह पर रखकर यूज करते हैं. अगर घर में बच्चे हैं, तो हमेशा डर बना रहता है कि वो इसे छू ना दें. 

हमेशा डर बना रहता है 

ऐसे में दीवार पर लगा वॉल माउंट हीटर एक बेहतरीन विकल्प है. आप इसे Amazon और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीद सकते हैं आप?

Amazon पर ऐसे रूम हीटर्स 3 से 4 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाते हैं. इस तरह के रूम हीटर के लिए आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Wall Mount Heater सर्च करना होगा. 

कितनी है कीमत? 

इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे. यहां से आपको अपनी पसंद का एक हीटर चुनना होगा. इसके लिए आपको कस्टमर्स रिव्यू का सहारा भी ले सकते हैं. 

पसंद का हीटर चुन सकते हैं 

इस बजट में आपको 1000W का हीटर मिल सकता है. इस तरह के हीटर का वजन लगभग 4 किलोग्राम होता है. इसमें LED डिस्प्ले मिलती है. 

क्या होगा हीटर में खास? 

साथ ही आप इसे रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें टेम्परेचर और टाइम सेट करने का ऑप्शन मिलता है, जो आपको कई खतरों से बचाता है.

रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं 

ना सिर्फ आपको अलग-अलग पावर वाले हीटर्स मिलेंगे. बल्कि आप इन्हें अलग-अलग डिजाइन के हिसाब से खरीद सकेंगे. आप 2000W तक की पावर वाले हीटर्स खरीद सकते हैं.

कई डिजाइन में उपलब्ध हैं