By: Aajtak.in
गर्मी से राहत के लिए कोई AC खरीद रहा है, तो कोई कूलर? क्या हो अगर आपको एक सस्ता और आसान तरीका कूलिंग के लिए मिल जाए.
हम ऐसे ही एक प्रोडक्ट के बारे में आपको बता रहे हैं, जो AC से काफी सस्ता है और यूज करने में बहुत ही आसान है. इसे आप एक पंखे की तरह यूज कर सकते हैं.
क्योंकि हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो खुद एक पंखा है. मार्केट में कुछ ऐसे फैन मौजूद हैं, जो 12 डिग्री तक आपके कमरे का टेम्परेचर कम कर सकते हैं.
ऐसा ही एक प्रोडक्ट Orient Electric Cloud 3 Cooling Fan है. इसमें कई खास फीचर्स भी मिलेंगे. इसकी कीमत 11,999 रुपये है, जो Amazon पर उपलब्ध है.
ये प्रोडक्ट रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसमें तीन स्पीड कूलिंग सेटिंग का ऑप्शन दिया गया है. इस पंखे में आपको अरोमा का ऑप्शन मिलता है. साथ ही इसमें बिल्ट इन टाइमर भी दिया गया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये पंखा कैसे आपको गर्मी से इतनी ज्यादा राहत दिला सकता है. दरअसल, इस पंखे में Cloud Chill टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
आसान भाषा में कहें तो आप इसमें कूलर की तरह ही पानी भर सकते हैं. इस पानी का इस्तेमाल करके पंखा कमरे का टेम्परेचर कम कर सकता है. बेहतर कूलिंग के लिए बर्फ रखने का ऑप्शन भी है.
बेहतर खूशबू के लिए आप इसमें किसी तरह की फ्रेगरेंस भी डाल सकते हैं. इस तरह से ये आपको गर्मी से काफी ज्यादा राहत दिला सकता है.
सबसे खास बात ये है कि आप इसे आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके यूज करने पर बिजली का बिल भी AC के मुकाबले बहुत कम आएगा.