17 Apr 2025
Credit: Getty
एक AC को आप कितने साल तक यूज कर सकते हैं? कई लोग ये सवाल करते हैं. किसी AC की उम्र का पता आप कुछ पॉइंट के आधार पर लगा सकते हैं.
Credit: Getty image
औसतन एक AC की उम्र 8 से 12 साल होती है. अगर आप समय-समय पर सर्विस और मेंटेनेंस कराते रहते हैं, तो आप इसे 15 साल तक यूज कर सकते हैं.
Credit: Getty image
AC की उम्र ब्रांड और क्वालिटी के आधार पर तय की जा सकती है. अगर आप अच्छे और प्रीमियम ब्रांड का AC खरीदते हैं, तो आप उसे 10 साल से ज्यादा तक यूज कर सकते हैं.
Credit: Getty image
आपको साल में दो बार अपने AC की सर्विस करानी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो AC की लाइफ बढ़ जाती है.
Credit: Getty image
AC की उम्र उसके इस्तेमाल के तरीके पर भी निर्भर करती है. अगर आप किसी AC को ओवरयूज करते हैं, तो उसकी उम्र कम होगी.
Credit: AI Image
आपके यहां का मौसम कैसा है ये भी आपके AC पर असर डालता है. ह्यूमिड या डस्ट वाले रीजन में AC जल्दी खराब होते हैं.
इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर AC का भी उनके लाइफ पर असर पड़ता है. ये तो रही AC की लाइफ तय करने की बात. अब बात करते हैं आपको कब नया AC लेना चाहिए.
अगर आपका AC 10 साल या ज्यादा पुराना हो चुका है, तो आपको दूसरा AC खरीद लेना चाहिए. AC खराब होने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है.
ऐसे में आपको ज्यादा बिल आने पर पुराने AC को बदल देना चाहिए. अगर कूलिंग कम हो रही है, तो भी आप एक नए AC को प्लान कर सकते हैं.