AC getty SizeITG 1744874198216

एक AC को आप कितने साल तक यूज कर सकते हैं? कब बदलना रहेगा सही 

AT SVG latest 1

17 Apr 2025

Credit: Getty

AC PriceITG 1744874201267

एक AC को आप कितने साल तक यूज कर सकते हैं? कई लोग ये सवाल करते हैं. किसी AC की उम्र का पता आप कुछ पॉइंट के आधार पर लगा सकते हैं.

कितने साल तक करें यूज? 

Credit: Getty image

AC News 1ITG 1744874199585

औसतन एक AC की उम्र 8 से 12 साल होती है. अगर आप समय-समय पर सर्विस और मेंटेनेंस कराते रहते हैं, तो आप इसे 15 साल तक यूज कर सकते हैं.

कराते रहे सर्विस 

Credit: Getty image

AC BillITG 1744874196700

AC की उम्र ब्रांड और क्वालिटी के आधार पर तय की जा सकती है. अगर आप अच्छे और प्रीमियम ब्रांड का AC खरीदते हैं, तो आप उसे 10 साल से ज्यादा तक यूज कर सकते हैं.

प्रीमियम ब्रांड का AC खरीदें 

Credit: Getty image

AC Price in IndiaITG 1744874266650

आपको साल में दो बार अपने AC की सर्विस करानी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो AC की लाइफ बढ़ जाती है.

समय पर कराएं सर्विस 

Credit: Getty image

AC cover MainITG 1744874380525

AC की उम्र उसके इस्तेमाल के तरीके पर भी निर्भर करती है. अगर आप किसी AC को ओवरयूज करते हैं, तो उसकी उम्र कम होगी.

यूज करने का तरीका

Credit: AI Image

air conditioner 4

आपके यहां का मौसम कैसा है ये भी आपके AC पर असर डालता है. ह्यूमिड या डस्ट वाले रीजन में AC जल्दी खराब होते हैं. 

कैसा है इलाके का मौसम? 

Air conditioner 21

इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर AC का भी उनके लाइफ पर असर पड़ता है. ये तो रही AC की लाइफ तय करने की बात. अब बात करते हैं आपको कब नया AC लेना चाहिए. 

इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्ट

Air conditioner

अगर आपका AC 10 साल या ज्यादा पुराना हो चुका है, तो आपको दूसरा AC खरीद लेना चाहिए. AC खराब होने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है. 

कब बदल देना चाहिए? 

Air Conditioner

ऐसे में आपको ज्यादा बिल आने पर पुराने AC को बदल देना चाहिए. अगर कूलिंग कम हो रही है, तो भी आप एक नए AC को प्लान कर सकते हैं. 

जब बढ़ जाए बिजली बिल