18 June 2024
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है. घर के अंदर रहने वाले तो फिर भी फैन, कूलर और AC आदि का सहारा ले सकते हैं, लेकिन फील्ड पर काम करने वाले क्या करें?
अब समस्या का समाधान एक 'AC जैकेट' के रूप में सामने आई है. इस जैकेट की मदद से यूजर्स आसानी से थूप और बाइक आदि पर सफर कर सकते हैं और तपती गर्मी से खुद का बचाव कर सकते हैं.
Credit: x/@ians_india
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने एक खास पहल की है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रैफिक पुलिस को AC जैकेट दी है. यह धूप में खड़े रहने वाले पुलिस वालों को राहत देने का काम करेगी.
Credit: x/@ians_india
ये जानकारी न्यूज एजेंसी IANS ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी. इसमें ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि AC जैकेट काफी राहत देती और गर्मी में रहने के बावजूद राहत मिलती है.
Credit: Amazon
पोस्ट में एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने बताया कि AC जैकेट पहनने में काफी आसान है और आरामदायक भी है. इसको साइज के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है.
Credit: Amazon
वीडियो में बताया गया है कि जैकेट के अंदर ICUBE के पैड हैं, जो इसके अंदर रहते हैं. ऐसे में फैन की मदद से जैकेट के अंदर का तापमान काफी कम हो जाता है, जिससे राहत मिलती है.
Credit: x/@ians_india
पुलिस वाले ने बताया कि यह पहनने में काफी कंफर्टेबल है. इसका वजन करीब 3 या साढ़े तीन किलो के आसपास का है.
Credit: x/@ians_india
वीडियो में बताया कि DCP ट्रैफिक ने 12 पॉइंट्स पर इस AC जैकेट का ट्रायल शुरू किया है, जो असल में वेंटीलेटेड जैकेट हैं.
Credit: Amazon
इस AC जैकेट को अभी टेस्टिंग फेज में शुरू किया गया है. पुलिस वालों को अक्सर धूप में खड़े रहना पड़ता है और यह ऐसे लोगों के लिए काफी काम आएगा.
Credit: x/@ians_india