21 Jun 2024
देश के कई इलाकों में गर्मी काफी ज्यादा है. हालांकि, बहुत सी जगहों पर हल्की बारिश और तेज हवा से राहत जरूर मिली है.
गर्मी से राहत के लिए AC सबसे कारगर तरीकों में से एक है. क्या हो अगर आपका AC पर्याप्त कूलिंग ना कर रहा हो. कई लोगों की ऐसी शिकायत रहती है.
AC की कम कूलिंग की कई वजहें हो सकती हैं. अगर आपने समय पर सर्विस नहीं कराया है, तो भी कूलिंग कम होती है.
सर्विस के बाद भी कूलिंग ना होने की एक बड़ी वजह फिल्टर्स का गंदा हो जाना होता है. चूंकि इन दिनों आंधी चल रही है. इसलिए फिल्टर में गंदगी भर जा रही है.
आप बड़ी ही आसानी से अपने एयर कंडीशनर की इंडोर यूनिट के फिल्टर को साफ कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको AC ऑफ करना होगा.
इसके बाद आपको इंडोर यूनिट का सामने का हिस्सा ओपन करके फिल्टर को बाहर निकालना होगा. फिल्टर में आपको गंदगी साफ-साफ दिख जाएगी.
आप पानी के प्रेशर से इन फिल्टर को साफ कर सकते हैं. फिल्टर साफ करने के बाद आपको उन्हें सुखाकर दोबारा इंस्टॉल कर देना होगा.
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से बिना पैसे खर्च किए फिल्टर को साफ कर सकते हैं. आपको एक से दो महीने पर फिल्टर साफ करना चाहिए.
इसके बाद आप देखेंगे कि AC का शोर भी कम हो गया है और कूलिंग भी पहले से ज्यादा हो गई है. इससे एयर फ्लो भी बढ़ जाता है.