30 April 2025
Credit: AI Image
दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में तेज गर्मी शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा.
Credit: AI Image
बीते साल हीटवेव के दौरान बहुत लोगों की AC में आग लग गई थी. यहां आज आपको AC में आग लगने से बचाने के तरीके बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
दरअसल, यहां आज आपको 5 ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो AC में आग लगने से पहले नजर आते हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
AC यूज करते समय अगर अचानक से अलग साउंड आने लगे तो उसे नजर अंदाज ना करें. तुरंत उसकी वजह को चेक करें. आवाज ना रुकने पर आप टेक्निशियन को भी बुला सकते हैं.
Credit: AI Image
AC यूज करने के बावजूद कूलिंग में अगर प्रोब्लम हो रही है, तो उसे नजर अंदाज ना करें. कई बार कंप्रेसर और अन्य प्रोब्लम की वजह कूलिंग कम हो जाती है और कई बार आग तक लग सकती है.
Credit: AI Image
AC की बॉडी अगर बहुत तेज गर्म होने लगे, तो यह आग लगने की वजह हो सकती है. कई बार खराब वेंटीलेशन की वजह से AC तेज गर्म हो जाती है, जिसके बाद आग लग सकती है.
Credit: AI Image
AC चलाने के बाद अगर आपको धुआं निकलता हुआ दिखाई देता है, तो सबसे पहले AC को पावरऑफ करें. इसके बाद धुआं निकलने की वजह को चेक करें.
Credit: AI Image
सर्दियों में AC लंबे समय तक बंद रहती है और उसके बाद जब भी अपने AC को ऑन करते हैं तो उसकी सर्विसिंग और क्लीनिंग जरूर करानी चाहिए.
Credit: AI Image
AC की सर्विसिंग और क्लीनिंग के बिना उसे ऑन कर लेते हैं, तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आपकी ये गलती AC को खराब भी कर सकती है.
Credit: AI Image