कहीं आप तो नहीं कर रहे AC के साथ ये गलती, गंदे फिल्टर ऐसे करें क्लीन

30 June 2025

Credit: Getty

एयर कंडिशनर (AC) आज के समय में बहुत से लोग करते हैं. इससे ना सिर्फ गर्मी से राहत मिलती है बल्कि यह ज्यादा बिजली के बिल का भी एक बड़ा कारण है. 

AC का कई लोग करते हैं यूज 

Credit: Getty

अक्सर AC यूजर्स उसके मेंटेनेंस का ध्यान नहीं रखते हैं और गंदे फिल्टर्स की वजह से AC में कई प्रॉब्लम बढ़ सकते हैं. साथ ही बिजली के बिल में भी इजाफा हो सकता है. 

कई लोग नहीं रखते हैं मेंटेन 

Credit: Getty

आज हम आपको कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. यहां आपको गंदे AC फिल्टर्स के नुकसान और उनको क्लीन करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं. 

गंदे AC फिल्टर्स के नुकसान

Credit: Getty

AC के एयर फिल्टर्स गंदे होने की वजह से सीधा असर कूलिंग पर पड़ता है. गंदे फिल्टर्स होने की वजह से आपको बेहतर कूलिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा.

गंदे फिल्टर्स की वजह से प्रोब्लम 

Credit: Getty

AC के एयर फिल्टर्स की वजह से कूलिंग का लोड बढ़ जाता है. AC को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा बिजली बिल भी आएगा. 

लगेगी ज्यादा बिजली 

Credit: Getty

AC के गंदे एयर फिल्टर्स की वजह से कूलिंग कॉइल जल्दी गंदी होगी और उसमें मल्टीपल लीकेज हो सकते हैं. इस लीकेज की वजह से AC की गैस भी खत्म हो जाएगी. इसे रिपेयर और रिफिलिंग का खर्चा ज्यादा है.

कूलिंग काइल पर असर 

Credit: Getty

AC के फिल्टर्स को क्लीन करना बहुत ही आसान होता है. इसे आप घर में पानी से धो सकते हैं और दोबारा लगा सकते हैं. इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

आसान है फिल्टर क्लीन करना  

Credit: AI Image

एयर फिल्टर्स को निकालते समय हमेशा AC को स्विच्ड ऑफ कर दें. इसके बाद ही फिल्टर्स को निकालने की कोशिश करें. इस दौरान किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल ना करें. 

बंद कर दें AC

Credit: AI Image

फिल्टर्स को क्लीन करते समय ध्यान रखें कि आपके हाथ गीले ना हों. इसकी वजह से आपको करंट आदि भी लग सकता है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है. 

लग सकता है करंट 

Credit: AI Image

AC Air Filters को पानी से धोने के बाद सूखने का इंतजार करें. पानी के पूरी तरह से सूखने के बाद ही उसे AC पर लगाएं.

फिल्टर को सूखने दें 

Credit: AI Image