30 April 2025
Credit: AI Image
गुजरात के अहमदाबाद में एक फ्लैट में AC की वजह से आग लग गई. घर में रहने वालों ने जान बचाने के लिए फ्लैट से छलांग लगा दी.
Credit: AI Image
दरअसल, आग मंगलवार शाम साढ़े छह बजे लगी और तेजी से फैलने लगी. इस दौरान आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया.
Credit: AI Image
न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस घटना का वीडियो 30 अप्रैल की सुबह पोस्ट किया है.
Credit: X/@ANI
इस पोस्ट में 8 सेकेंड का एक वीडियो है, जिसमें एक फ्लैट जलता हुआ नजर आ रहा है.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की मुख्य वजह AC के आउटर यूनिट में स्पार्किंग है. इसके बाद अचानक आग ने बड़ा रूप ले लिया.
Credit: AI Image
ये हादसा गुजरात के अहमदाबाद के ओर्चिड अपार्टमेंट में हुआ है. इस आग पर काबू पाया जा चुका है.
Credit: AI Image
जानकारी के मुताबिक, आग लगने वाले फ्लैट के अंदर 2 महिलाएं और एक छोटी लड़की थी. आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगा दी.
Credit: AI Image
तीनों को ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 34 साल की महिला की हालत नाजुक है.
Credit: AI Image
अगर आपके घर में भी AC है तो सावधानी के तौर पर आप घर के बाहर लगे आउटर यूनिट को क्लीन करके रखें.
Credit: AI Image