20 Apr 2025
शहरों में बहुत से लोग किराए पर AC लेते हैं. ऐसे लोग जो अपने साथ ज्यादा सामान नहीं रखना चाहते हैं, उनके लिए ये तरीका बेस्ट होता है.
हालांकि, रेंट पर AC लेने में कई चुनौतियां हैं. अगर आप भी किराए पर एक AC घर लाने प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
बहुत से लोग रेंट पर AC अपने पड़ोस की लोकल इलेक्ट्रॉनिक शॉप से लेते हैं. ऐसी जगह से AC लेते हुए आपको बहुत ज्यादा सावधान रहना होता है.
बेहतर होगा कि आप किसी पॉपुलर प्लेटफॉर्म का सहारा लें. Furlanco और Rentomojo ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म हैं, जो किराए पर AC देते हैं.
यहां से आप लोकल शॉप के मुकाबले थोड़ी ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है, लेकिन ये AC बाद में आपको परेशान नहीं करेंगे.
अगर आपके एरिया में ये प्लेटफॉर्म्स सर्विस ऑफर नहीं कर रहे हैं, तो आप लोकल इलेक्ट्रॉनिक शॉप से AC किराए पर ले सकते हैं.
इन शॉप्स पर मिलने वाले ज्यादातर AC पुराने होते हैं और उन्हें ठीक करके आपको दे दिया जाता है. ये ज्यादा बिजली इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपका बिल बढ़ जाएगा.
ऐसे में किराए पर AC लेते हुए ध्यान रखें कि उनकी एफिशिएंसी कैसी है. क्या AC बहुत ज्यादा आवाज कर रहा है. अगर ऐसा है, तो आपको दूसरी यूनिट लेनी चाहिए.
इसके अलावा अगर AC अच्छी कूलिंग नहीं कर रहा है और उसकी कंडीशन अच्छी नहीं है, तो उसे किराए पर ना लेना ही बेहतर होगा.