AC खरीदते वक्त की ये गलती, तो बिल भरते-भरते हो जाएंगे परेशान

02 Apr 2024

नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इन बातों का ध्यान रखकर आप बिजली का बिल कम रख सकते हैं.

कम आएगा बिजली का बिल? 

सबसे पहले तो हमें अपनी जरूरत के हिसाब से AC खरीदना होगा. कंपनियां 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता वाले AC बेचती हैं. 

कई टन के ऑप्शन आते हैं

सामान्य रूप से घरों में इसी साइज के AC का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके कमरे का साइज 120 से 140 स्कॉयर फीट है, तो आपके लिए 1 टन का AC परफेक्ट होगा. 

कब खरीदना चाहिए 1 टन का AC

वहीं अगर आप 150 स्कॉयर फीट से 180 स्कॉयर फीट के कमरे लिए AC तलाश रहे हैं, तो आपको 1.5 टन की क्षमता वाला AC खरीदना चाहिए. 

1.5 टन का AC खरीद सकते हैं

वहीं 180 स्कॉयर फीट से 240 स्कॉयर फीट तक के साइज के कमरे के लिए आपको 2 टन का एसी खरीदना होगा. इस तरह से आप अपने कमरे के लिए परफेक्ट एसी खरीद सकते हैं. 

2 टन का AC खरीद सकते हैं

अब सवाल आता है कि आपको कमरे के साइज के हिसाब से ही AC क्यों खरीदना चाहिए. इसकी सबसे बड़ी वजह आपकी जरूरत है. 

क्या है इसका फायदा? 

अगर आप 1 टन की क्षमता वाला AC इस्तेमाल करते हैं, तो ये भले ही थोड़े ज्यादा वक्त में आपके कमरे को ठंडा करेगा, लेकिन बिजली का बिल कम आएगा. 

कम आएगा बिजली का बिल

वहीं अगर आप इसकी जगह पर 1.5 टन या फिर 2 टन का AC इस्तेमाल करते हैं, तो आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा.

बड़ा AC मतलब ज्यादा बिल

इसके अलावा आपको एसी 22 डिग्री या फिर 24 डिग्री पर इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से भी बिजली का बिल कम आएगा.

इस बात का रखें ध्यान