11 April 2025
Credit: AI Image
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोग नया AC खरीदने का प्लान बनाते हैं. यहां जानते हैं कि आप अपने लिए एक बेस्ट AC कैसे चुनें.
Credit: AI Image
आज आपको कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने लिए बेस्ट AC को खरीद सकेंगे. यहां एक-एक करके जानते हैं.
Credit: AI Image
नया AC खरीदने से पहले अपनी जरूरत को समझें कि आपको कितने बड़े कमरे को ठंडा करना है. इसके लिए पहले अपने रूम का साइज निकाले.
Credit: AI Image
घर के लिए आमतौर पर दो तरह की AC आती हैं, जिसमें विंडो और Split AC के नाम हैं. विंडो AC की इंस्टॉलेशन आसान है, जबकि Split AC की इंस्टॉलेशन महंगी है
Credit: AI Image
नया AC खरीदने से पहले आप चेक कर सकते हैं कि इसमें एयर फिल्टर का ऑप्शन है या नहीं. कई AC के अंदर आपको HEPA फिल्टर्स, एंटी बैक्टेरियल कॉटिंग और डस्ट फिल्टर्स आदि मिलते हैं.
Credit: AI Image
नया AC खरीदने जा रहे हैं, तो वहां पर आप शोर लेवल चेक कर सकते हैं. कई बार AC के शोर की वजह से लोग डिस्टर्ब होते हैं.
Credit: AI Image
New AC खरीदने से पहले उसकी कूलिंग कैपिसिटी को चेक करें. यहां आप AC के कूलिंग मोड्स को भी चेक कर सकते हैं.
Credit: AI Image
न्यू AC खरीदने से पहले हमेशा उसकी पावर एफिसिएंसी को चेक करें. इसके लिए आप स्टार रेटिंग चेक कर सकते हैं. जितने ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा सेविंग होगी.
Credit: AI Image
नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऑटो फिल्टर्स क्लीनिंग वालों को चुनें. यह जरूरत पड़ने पर फिल्टर्स को ऑटो क्लीन कर सकेगा.
Credit: AI Image