EMI पर खरीदें AC या फिर रेंट पर लाएं घर?

कौन-सा होगा फायदे का सौदा

8 June 2023

Aajtak.in

गर्मी के आते ही AC खरीदने की प्लानिंग शुरू हो जाती है. ऐसे में कई बार मन में सवाल आता है कि नया AC खरीदा जाए या फिर रेंट पर इस साल के लिए एसी लगवा लिया जाए. 

रेंट या नया AC खरीदा जाए

ये सवाल खासकर उस वक्त आता है, जब यूजर्स का बजट कम होता है. ऐसे में आपको कौन सा ऑप्शन चुनाना चाहिए. इस पर ही हम बात करेंगे. 

बजट कम हो, तो क्या करें? 

सबसे पहले बात करते हैं रेंट पर AC की. रेंट पर AC ऑफर करने वाली अच्छी वेबसाइट्स कम हैं. ये बिजनेस काफी हद तक लोकल शॉप्स के जरिए ऑपरेटर करता है. 

रेंट पर AC की कहानी! 

यानी आप अपने आसपास की किसी रिपेयर शॉप पर जाएं और वहां से AC को किराए पर ले आएं. मगर इन दुकानों पर रखे एसी काफी पुराने और खराब कंडीशन में होते हैं.

क्या होती हैं दिक्कतें? 

ये आपके कमरे को ठंडा तो जरूर कर देंगे, लेकिन इसमें वक्त भी ज्यादा लगेगा और बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आएगा. इसके लिए आपको दुकानदार को एक फिक्स्ड अमाउंट और सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा. 

ज्यादा आएगा बिजली का बिल

कुल मिलाकर आपको ये ऑप्शन शुरुआत में तो सस्ता लगता है, लेकिन इसकी वजह से आपकी जेब पर काफी ज्यादा प्रेशर आ सकता है. ऐसे AC काफी पुराने होते हैं और इनका बिल बहुत ज्यादा आता है.

क्या हैं दिक्कतें? 

वहीं दूसरी तरफ ऑप्शन है EMI पर AC खरीदने का. ये ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है अगर आप नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन चुनते हैं. 

EMI पर AC लाना कितना सही?

इस स्थिति में आपको कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी. आप AC की कीमतों को कुछ आसान किस्तों में बांट सकते हैं और फिर धीरे-धीरे उसका भुगतान कर पाएंगे. 

आसान किस्तों में होगी पेमेंट

हालांकि, अगर आप अपने साथ AC का बोझ नहीं चाहते हैं, तो किसी अच्छी शॉप से पूरी जांच के बाद AC रेंट पर ला सकते हैं. इस तरह से आपको अपने साथ EMI और AC दोनों का बोझ नहीं ढोना होगा. 

क्या हैं फायदे?