15 May 2024
नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मार्केट में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. हालांकि, सबसे बड़ी चुनौती कैपेसिटी और स्टार रेटिंग को चुनने की होती है.
आसान शब्दों में कहें, तो कितने टन और कितने स्टार की रेटिंग वाला AC खरीदें इस पर फैसला करना लोगों के लिए चुनौती बना रहता है.
AC की कैपेसिटी पर हम पहले भी बात कर चुके हैं. आपका कमरा कितना बड़ा है, इस पर ही निर्भर करता है कि आपको कितने टन का AC खरीदना चाहिए.
खैर अब बात करते हैं कि आपको 3 स्टार AC खरीदना चाहिए या 5 स्टार. मार्केट में दूसरे स्टार की रेटिंग वाले भी ऑप्शन मौजूद होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ऑप्शन इन्हीं दोनों के मिलेंगे.
निश्चित रूप से 3 स्टार AC के मुकाबले 5 स्टार AC ज्यादा बिजली की बचत करता है. वहीं 5-स्टार रेटिंग वाला AC खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे.
ऐसे में आपको कौन-सा AC खरीदना चाहिए, ये आपके इस्तेमाल पर निर्भर करेगा. अगर आप साल में 4 महीने से ज्यादा AC यूज करते हैं, तो आपको 5 स्टार रेटिंग वाले विकल्प लेने चाहिए.
वहीं आपका इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में 3 से 4 महीने के लिए है, तो आपके लिए 3-स्टार रेटिंग वाला AC ठीक है.
5 स्टार AC खरीदने में आपको ज्यादा पैसे पहले ही खर्च करने होते हैं. ऐसे में अगर इस्तेमाल कम है, तो आप पहले ही 3 स्टार रेटिंग वाला AC खरीदकर बचत कर सकते हैं.
वहीं बात करें आपको कितने टन का AC खरीदना चाहिए, तो इसके लिए आपको टन पर ध्यान देना चाहिए. आप 100 स्कॉय फीट एरिया के लिए 1 टन का AC खरीद सकते हैं.
वहीं 150 स्कॉयर फीट से 180 स्कॉयर फीट तक के लिए 1.5 टन और इससे ऊपर के एरिया के लिए 2 टन का AC परफेक्ट रहेगा.