AC फटने से नोएडा की सोसायटी में लगी भयंकर आग, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

30 May 2024

नोएडा की एक हाईराइज सोसायटी में AC ब्लास्ट की वजह से भीषण आग लग गई है. इससे कई फ्लैट चपेट में आ गए हैं, लेकिन सवाल है कि AC में ब्लास्ट क्यों हुआ. 

हाईराइज सोसायटी में हादसा

इस मामले में अभी तक AC ब्लास्ट की वजह साफ नहीं है, लेकिन पहले भी कई मामले ऐसे देखने को मिले हैं.

क्या है ब्लास्ट की वजह? 

इस महीने की शुरुआत में एक मामला बेंगलुरू में देखने को मिला था, जिसमें ज्वेलरी शोरूम में लगे AC में ब्लास्ट हुआ था. इसमें तीन लोग घायल हो गए थे. 

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 

AC में ब्लास्ट की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसे में हमें सबसे पहले ब्लास्ट के कारण को समझना होगा. 

हो सकता है बड़ा हादसा 

इसके कई कारण हो सकते है, जिसमें से एक रेफ्रिजरेंट का लीक होना है. कूलिंग के लिए AC रेफ्रिजरेंट पर निर्भर करता है. इसमें लीक होने की वजह से हादसा हो सकता है. 

लीकेज हो सकती है वजह 

अगर रेफ्रिजरेंट लीक हो रहा है,तो एक चिंगारी की वजह से AC में धमाका हो सकता है. इसके अलावा शॉर्ट सर्किट भी ब्लास्ट की वजह बन सकता है.

शॉर्ट सर्किट से लग जाएगी आग 

AC का खराब मेंटेनेंस भी हादसे की वजह बन सकता है. अगर आप AC की रेगुलर सर्विस नहीं कराते हैं, तो उसमें गंदी भर जाती है और इससे कई पार्ट खराब हो सकते हैं. 

खराब मेंटेनेंस बनता है मुसीबत 

इस गंदगी की वजह से सिस्टम ब्लॉक होता है, जिसके बाद यूनिट ओवरहीट होता है. ओवरहीटिंग की वजह से AC में ब्लास्ट हो सकता है. 

गंदगी बन सकती है वजह 

आप इस तरह की किसी स्थिति से बड़ी ही आसानी से बच सकते हैं. इसके लिए आपको समय-समय पर अपने AC की सर्विस कराते रहना चाहिए. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

सही समय पर सर्विस कराते रहने से आपको यूनिट में आई खराबी का पता भी चलेगा. बेहतर होगा कि आप सर्विस के लिए एक्सपर्ट को ही बुलाएं.

इन बातों का रखें ध्यान