एक दिन में कितने घंटे AC चलाना चाहिए? कभी ना करें ये गलती

02 June 2024

दिल्ली-NCR के शहर नोएडा की एक सोसायटी में AC की वजह से फ्लैट में आग लग गई और काफी सामान बरबाद हो गया. 

AC में लग चुकी है आग 

Credit: Getty

ऐसे में बहुत से लोगों के बीच में चिंता और कंफ्यूजन हो गया है कि AC को कितने घंटे तक लगातार चलाना चाहिए. 

AC को कितने घंटे चलाएं?

Credit: Getty

 AC को लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए, उसको लेकर किसी भी कंपनी ने कोई गाइडलाइंस नहीं दी है, लेकिन एक AC को 10 से 14 घंटे आसानी चला सकते हैं. 

कितने घंटे चला सकते हैं 

Credit: Getty

AC के हार्डवेयर की एक सीमा होती है, अगर उसे 24X7 यानी दिल-रात लगातार चलाते हैं, तो ऐसी स्थिति में AC खतरनाक साबित हो सकता है और उसमें आग लनने के ज्यादा चांस हैं.

24X7 घंटे चलाना खतरनाक

Credit: Getty

AC को एक लिमिट के अंदर चलाना चाहिए, ताकि उसके हार्डवेयर को ठंडक मिल सके और कोई भी पार्ट ओवरहीट ना हो. इसके अलावा भी कई टिप्स हैं, जो AC को सेफ रखते हैं. 

ओवरहीट ना हो कोई पार्ट

Credit: Getty

सामान्यतः फॉर्मूला तो यही है कि कोई भी AC बाहर और अंदर के बीच 20 डिग्री के अंतर को ही मैंटेंन कर सकता है. इससे ज्यादा रखने पर ओवरहीट होने का ख़तरा होता है. 

ऐसे करता है ठंडा 

मान लीजिए कि बाहर का टेंपरेचर 45 डिग्री है तो एसी को अधिकतम 25 पर सेट करना चाहिए. अन्यथा हार्ड वेयर इस टेंपरेचर को मैंटेंन करने के लिए बिना रेस्ट ज्यादा काम करेगा. इससे उस पार्ट के ओवरहीट होने का खतरा रहेगा.

उदाहरण से समझें 

AC को आग आदि से बचाने के लिए जरूरी है कि उसकी रेगुलर सर्विस कराते रहें, ताकि कंप्रेशर की तरफ जमी धूल आदि साफ हो सके. 

AC की रेगुलर सर्विस कराएं 

Credit: AI Image

ऐसे में AC का आउटडोर फैन अच्छे से चल सकेगा और AC यूनिट के अंदर मौजूद गर्मी को बाहर निकाल सकेगा. 

आउटडोर यूनिट का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

AC यूनिट के अंदर लगा फैन अगर ठीक से काम करेगा, तो यूनिट की हीट बाहर निकल सकेगी और कोई भी हार्डवेयर ओवर हीट नहीं होगा. ओवरहीट होने की वजह से आग लग सकती है. 

ओवरहीट ना होने दें

Credit: AI Image

AC के आउटडोर यूनिट को आप खुद भी क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी Youtube वीडियो आदि का सहारा ले सकते हैं. 

खुद भी कर सकते हैं क्लीन 

Credit: AI Image

Split AC में गड़बड़ी होने पर अक्सर वह डिस्प्ले पर एक Error Codes शो करता है. इससे आप AC की खराबी को समझ सकते हैं और टेक्नीशियन की हेल्प ले सकते हैं.

ध्यान रखें 

Credit: AI Image