AC में लगी आग, कमरे में सो रहे पति-पत्नी की मौत 

17 June 2024

गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं और चैन की नींद सोते हैं. ऐसी ही नींद एक दंपति की आखिरी नींद साबित हुई और दोनों की मौत हो गई. 

कई लोग चलाते हैं AC 

Credit: AI image

यह मामला राजस्थान के जयपुर का है. जहां  65 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ जयपुर में थे. रात में वह AC चलाकर सो गए. इसके बाद AC ब्लास्ट हुआ और दोनों की मौत हो गई. 

जयपुर का मामला 

Credit: AI image

मृतक का नाम प्रवीण वर्मा है, जो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनकी पत्नी रिटायर बैंक मैनेजर हैं. दोनों एक कमरे में AC ऑन करके सो रहे थे. 

AC ऑन करके सो रहे थे 

Credit: AI image

रिपोर्ट्स के मुताबिक, AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आसपास की लोग मदद के लिए आगे आते, उससे पहले ही दोनों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

Credit: AI image

पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता हुआ देखा, इसके बाद उन्होंने फायर विभाग को सूचना दी. मौके पर फायर फाइटर पहुंचे. 

पड़ोसियों ने दी जानकारी 

Credit: AI image

फायर फाइटर ने खिड़की तोड़ी और घर में घुंसे. इसके बाद उन्होंने दोनों पति-पत्नी को रेस्क्यू किया. फायर फाइटर जैसे ही कमरे में घुसे वहां बहुत ज्यादा धुआं था. 

फायर फाइटर ने निकाला 

Credit: AI image

फायर फाइटर ने देखा कि पति-पत्नी पलंग के पास गिरे हुए हैं और हिल भी नहीं रहे हैं. इसके बाद वे दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. 

अस्पताल लेकर गए 

Credit: AI image

दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम हर्षित वर्मा है. वह पेशे से डॉक्टर है और थाइलैंड में रहता है. पुलिस ने उसे सूचना दी है. यह फोटो दोनों दंपति की है. 

बेटे को दी जानकारी 

AC में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. आमतौर पर AC में आग लगने की वजह शॉट सर्किट या फिर ओवर हीटिंग को बताया है. 

कई केस आए सामने 

Credit: AI image