AC के साथ टांग दे ये बॉल, पूरे घर में नहीं फैलेगी आग  

08 May 2025

Credit: AI Image

हाल ही में AC की वजह से गुजरात के एक फ्लैट में आग लग गई थी. इसके चपेट में घर का पूरा सामान आ गया. ऐसे ही ना जाने कितने केस हर साल सामने आते हैं.

AC की आग घर में फैल सकती है 

Credit: AI Image

यहां आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर में आग को फैलने से रोक सकते हैं. 

आगे फैलने से कैसे रोकें

Credit: AI Image

घर में लगे AC में अगर आग लग जाती है, तो उसकी चपेट में घर का दूसरा सामान भी आने की संभावना रहती है. 

AC कई सामान को चपेट लेता है 

Credit: AI Image

इसके लिए आप अपने घर में लगे AC के पास Fireball का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस्तेमाल कर सकते हैं ये बॉल 

Credit: AI Image

Fire Extinguisher Ball को आप आग प्रभावित एरिया में रख सकते हैं, जैसे ही आग इस तक पहुंचती है, वैसे ही फटकर ड्राई पाउडर फैला देता है, जो Monoammonium Phosphate Powder (MAP) है. 

ऐसे रोकता है आग 

Credit: Amazon 

Fire Extinguisher Ball को लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको ये बॉल एक स्टैंड में रखनी होगी, उस स्टैंड को आप ड्रिल आदि करके लगा सकते हैं. 

सिंपल है लगाना

Credit: Getty images

Fire Extinguisher Ball एक किफायती प्रोडक्ट है. इसे स्थानीय मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. 

क्या है कीमत? 

Credit: Getty images

Fire Extinguisher Ball, जैसे ही आग की संपर्क में आती है, उसके बाद वह खुद फटकर पूरे में पाउडर फैला देता है. इसके बाद वहां की आग खुद बुझ जाती है. 

ऑटोमेटिक काम करता है 

Credit: Getty images

कार में भी आग लगने की वजह से काफी नुकसान होता है. ऐसे में आप कार की सेफ्टी के लिए उसमें लगा सकते हैं, इसे आप इंजन के पास लगा सकते हैं.

कार में भी यूज कर सकते हैं 

Credit: Getty images