21 July 2025
Photo : Getty Image
Air Conditioner (AC) का कूलिंग सिस्टम और फ्रिज का कूलिंग सिस्टम, दोनों एक समान होते हैं. एसी और फ्रिज दोनों ही हवा से नमी को Condense करते हैं, जिसकी वजह से पानी जनरेट होता है.
Photo : Getty Image
बहुत से लोग AC के पानी का इस्तेमाल घर की क्लीनिंग, पौधों में या फिर बैटरी आदि में कर लेते हैं.
Photo : Getty Image
अब सवाल आता है कि AC की तरह फ्रिज भी पानी जनरेट करता है. क्या इस पानी को घर के काम में यूज किया जा सकता है? आइये जानते हैं.
Photo: AI generated
AC की तुलना में फ्रिज बहुत ही कम मात्रा में पानी जनरेट करता है. फ्रिज के अंदर लिमिटेड ह्यूमिडी होती है, जिसकी वजह से पानी भी कम निकलता है.
Photo: AI generated
यह पानी फ्रिज में पीछे की तरफ नीचे की ओर बने टैंक में स्टोर होता है. लंबे समय तक क्लीन ना करने पर इसमें बैक्टीरिया और बदबू हो जाती हैं.
Photo: AI generated
ये बैक्टीरिया और बदबू फ्रिज के अंदर पहुंच सकते हैं. ऐसे में उसके अंदर रखा खाना और पानी संक्रमित हो सकते हैं और आपको बीमार तक बना सकते हैं.
Photo : AI Generated
अधिकतर कंपनियां, जिस टैंक में फ्रिज का पानी स्टोर होता है, वहां Immersion Rod Water Heater का यूज करती हैं. ये पानी को वाष्प में कंवर्ट कर देते हैं.
Photo : AI Generated
AC असल में एक बड़े स्पेस को कवर करता है और उसमें से ह्यूमिडी को भी दूर करता है. ऐसे में यह बड़ी मात्रा में पानी जनरेट करता है.
Photo : AI Generated
AC का पानी निकालने के लिए ड्रेनेज दी जाती है. इसके लिए टैंक नहीं दिया जाता है क्योंकि यह पानी बड़ी मात्रा में जनरेट होता है.
Photo : AI Generated
AC का पानी सीधा बाहर आ जाता है ऐसे में यह पानी फ्रिज की तुलना में साफ होता है. इसे आप बाल्टी आदि में स्टोर कर सकते हैं.
Photo : AI Generated