21 Feb 2024
Aadhaar Card हर एक भारतीय के लिए जरूरी है. कहीं ID Card दिखाना हो या फिर कोई सरकारी काम करवाना हो. लगभग अधिकतर जगह इसका यूज़ होता है.
ऐसे में Aadhaar Card में सही डिटेल्स होनी चाहिए. इसके लिए UIDAI की तरफ से एक मुफ्त सर्विस दी जा रही है.
दरअसल, Aadhaar की वेबसाइट पर जब हमने लॉगइन किया, तो वहां आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 मार्च 2024 तय की है.
14 मार्च से पहले Aadhaar Card होल्डर्स अपनी डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं. अगर आपने काफी पहले आधार बनावाया था, तो इसे अपडेट कर लें.
अगर आपने 10 साल या उससे पहले आधार कार्ड बनवाया था, लेकिन तब से लेकर अब तक अपडेट नहीं करावाया है. तो मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं.
Aadhaar Card की डिटेल्स को अपडेट करना बड़ा ही आसान है. इसके लिए https://uidai.gov.in/en/ पर विजिट करें.
इसके बाद स्क्रीन पर एक बैनर लिस्टेड नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें. नहीं तो आप OTP की मदद से लॉगइन कर सकते हैं.
लॉगइन करने के लिए आधार नंबर एंटर करें और रजिस्टर्ड नंबर पर सेंड किए गए OTP को एंटर करना होगा.
इसके बाद Document Update पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एड्रेस नजर आएगा. इसके बाद आधार कार्ड होल्डर्स को डिटेल्स वेरिफाई करनी होगी.
इसके बाद नीचे दी गई लिस्ट में से पहचान का प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करना होगा.
इसके बाद एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगी और रिक्वेस्ट नंबर भी आ जाएगा.