गलती से भी ना करें, हो जाएंगे Scam का शिकार
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स इसके लिए नए-नए तरीके तैयार कर रहे हैं. अब एक ऐसा ही नया फ्रॉड Aadhaar कार्ड संबंधित है.
दरअसल, हाल ही में Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. दरअसल, हाल ही के दिनों में कई स्कैमर्स आधार डिटेल्स का सहारा लेकर लोगों को ठग रहे हैं.
आधार कार्ड को अपडेट कराने का बहाना बनाकर भोले-भाले को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है. इसके लिए यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर मैसेज किया जा रहा है.
लोगों को आधार कार्ड के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के लिए स्कैमर्स फर्जी ईमेल का भी सहारा ले रहे हैं. डिटेल्स मांगने के बहाने स्कैमर्स यूजर्स से ओटीपी आदि तक मांग लेते हैं, जिसके बाद वह बैंक खाते तक खाली कर सकते हैं. .
UIDAI ने X (पूर्व नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि UIDAI कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप से आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए नहीं कहता है.
पोस्ट में आगे कहा कि आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए #myAadhaarPortal से ऑनलाइन जाकर अपडेट कराएं या फिर नजदीकी आधाकर केंद्र से संपर्क करें.
आधार कार्ड अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, जिसमें बैंक डिटेल्स से लेकर घर का पता और मोबाइल नंबर तक रजिस्टर्ड होता है.
स्कैमर्स आधार कार्ड डिटेल्स का इस्तेमाल करके आपके बैंक खाते में सेंध मारने से लेकर उससे फर्जी सिम आदि भी खरीद सकते हैं, जिसका इस्तेमाल वह गैर कानूनी गतिविधियों में कर सकता है.
हम सलाह देते हैं कि आधार संबंधित आपके पास कोई मैसेज या कॉल आती है. तो फोन कॉल पर होने वाले KYC प्रोसेस से बचना चाहिए.