29 Feb 2024
Aadhaar Card की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर नया SIM Card खरीदना हो. अधिकतर जगहों पर आधार कार्ड का यूज़ होता है.
ऐसे में अधिकतर लोग अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को अप-टू-डेट रखते हैं. Aadhaar Card में एड्रेस बदलने की कोशिश एक महिला को बहुत भारी पड़ गई.
दरअसल, दिल्ली-NCR के शहर Noida में रहने वाली एक महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. इस केस में साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, नोएडा में रहने वाली विक्टिम महिला को अपने आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट करना था. इस काम को वह ऑनलाइन करना चाहती थी.
इसके बाद विक्टिम महिला ने अपने फोन पर Google Voice Assistant पर वॉयस कमांड दी कि उसे अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करना है.
इसके बाद विक्टिम को Google Search रिजल्ट में एक कॉन्टैक्ट नंबर का सजेशन नजर आया. इसके बाद महिला ने उस नंबर पर मदद के लिए कॉल कर दिया.
इसके बाद कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को आधार कार्ड का एजेंट बताया और महिला की पूरी मदद करने का वादा किया.
महिला ने फोन कॉल पर आधार कार्ड की डिटेल्स समेत अन्य डिटेल्स शेयर कर दीं. महिला को पता नहीं चला कि सामने वाला साइबर ठग है. आखिर में महिला को 50 हजार का चूना लगा.
महिला को जब इस साइबर फ्रॉड का पता चला, तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.