10 July 2024
Credit: AI image
कर्नाटक की एक महिला को Instagram का चलाना भारी पड़ा. इसकी वजह से वह 74 लाख रुपये गंवा बैठी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक राज्य के शहर मंगलुरू में रहने वाली महिला एक दिन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही थीं. लेकिन उसे पता नहीं था कि वह साइबर ठगी का शिकार होने जा रही है.
Credit: AI image
15 मार्च को उन्हें इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन नजर आएगी. उस पर महिला ने क्लिक कर दिया. यह विज्ञापन शेयर ट्रेडिंग को लेकर था, जिसमें हाई रिटर्न का झांसा दिया था.
Credit: AI image
इसके बाद महिला के सामने एक वेबसाइट ओपेन हुई, इसमें महिला से जरूरी डिटेल्स जैसा नाम, फोन नंबर आदि मांगा.
Credit: AI image
इसके बाद महिला को एक WhatsApp Group में शामिल किया गया. इसके बाद महिला को ट्रेंडिंग से संबंधित डिटेल्स मिलने लगी.
Credit: AI image
25 अप्रैल को महिला को एक अन्य लिंक भेजा गया और एक ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन कराने को कहा. यह अकाउंट Artemis Profit Trading नाम की कंपनी के साथ खोलना था.
Credit: AI image
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को हाई रिटर्न का लालच दिया और कुछ ही समय में रुपयों को डबल कर देने की बात कही गई.
Credit: AI image
शुरुआत में महिला ने 10 हजार रुपये से इनवेस्टमेंट की. इसके बाद महिला को लालच देकर और रुपये इनवेस्ट कराए गए.
Credit: AI image
यह स्कैम 15 मार्च से 4 जुलाई तक चलता रहा. इस दौरान महिला ने 73.1 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी.
Credit: AI image
महिला ने जब रुपये निकालने की कोशिश की, तो उसे सच्चाई का पता चला और साइबर ठगी का खुलासा हुआ.
Credit: AI image
इसके बाद महिला ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और साइबर सेल में जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Credit: AI image