03 Sep 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी की एक महिला शिकार हो गई. इस दौरान महिला के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने चोरी छिपे 1.47 लाख रुपये उड़ा लिए. जानते हैं पूरा मामला.
Credit: AI Image
हरियाणा के पंचकुला में रहने वाली महिला को 28 अगस्त को एक मैसेज आया. मैसेज में बैंक का नाम इस्तेमाल किया था, तो महिला को शक नहीं हुआ.
Credit: AI Image
मैसेज में बताया था कि आपके नेट-बैकिंग प्वाइंट्स एक्सपायर होने जा रहे हैं. इसके साथ ही एक लिंक भी दिया था.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला ने उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद उसने वहां बैंक अकाउंट की डिटेल्स, आईडी और पासवर्ड आदि एंटर कर दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला निश्चिंत हो गई और फिर अचानक महिला के बैंक अकाउंट से 98 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन हो गई.
Credit: AI Image
महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले महिला के बैंक अकाउंट से दूसरा ट्रांजैक्शन हो गया. यह दूसरा ट्रांजैक्शन 49 हजार रुपये था. इसके बाद उसने अकाउंट ब्लॉक कराया.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स बैंक आदि का नाम इस्तेमाल करके आपको ऑफर, डिस्काउंट, कैशबैक आदि की जानकारी देते हैं. इसके साथ ही लिंक देते हैं, जो आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है.
Credit: AI Image
अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर कभी भी OTP और अन्य डिटेल्स को शेयर ना करें. इसके पीछे साइबर ठग हो सकते हैं.
Credit: AI Image