1 के 1.40 लाख रुपये कर दूंगा..., महिला को लगा 13 लाख का चूना

11 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जहां इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट महिला ने 13 लाख रुपये गंवा दिए. 

साइबर फ्रॉड का नया मामला 

दरअसल, महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया और जानी-मानी IT Firm में पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया. इसके बाद वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. 

अनजान नंबर से आया कॉल

पुलिस के मुताबिक, विक्टिम महिला के पिता ने 24 सितंबर को वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए. यह ट्रांजैक्शन स्कैम से कुछ दिन पहले हुई. 

पिता ने दिए थे 15 लाख रुपये 

स्कैमर्स ने विक्टिम से शुरुआत में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. इसको लेकर विक्टिम महिला तैयार हो गई और उसने रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

शुरुआत में मांगी छोटी रकम

इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को मैसेज किया और कमाई का काफी अच्छा प्लान बताया. आरोपी ने विक्टिम को बताया कि वह तीन महीने में 1 लाख के  1.40 लाख रुपये रिटर्न की गारंटी देता है. 

बताया कमाई का प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स ने महिला को बैंक अकाउंट नंबर सेंड किया और रुपये डिपॉजिट करने को कहा. 

सेंड किया अकाउंट नंबर 

स्कैमर्स के जाल में फंसकर महिला ने फ्रॉड के बैंक अकाउंट में 12.84 लाख रुपये एक घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दिए. 

1 घंटे में किए भेजे रुपये 

विक्टिम महिला को स्कैमर्स के इरादों पर तब शक हुआ, जब उसने एक और मैसेज करके 4 लाख रुपये मांगे. 

कब हुआ संदेह? 

विक्टिम महिला ने जब इस मामले की जानकारी अपने भाई को दी, तो उसे पता चला कि वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. 

कब चला पता? 

विक्टिम महिला ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस के पास कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस को दर्ज कराई कंप्लेंट