एक गलती से गंवा दी मेहनत की कमाई
सरकारी से लेकर कई प्राइवेट कंपनियां ऑनलाइन मौजूद हैं और वहां से उनकी सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है. ऐसे में बहुत से काम अब घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना एक महिला को भारी पड़ा.
दरअसल, बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने वाली महिला एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गईं. उनके बैंक अकाउंट से कई हजार रुपये उड़ा लिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला बीते कई लंबे समय से किराए का फ्लैट खोज रही थीं. इसके बाद 17 अगस्त को उनको फोटो में मौजूद एक लोकेशन पसंद आई और उसके बारे में डिटेल्स जानने के लिए क्लिक कर दिया.
इसके बाद महिला को उस पोस्ट में एक मोबाइल नंबर नजर आया, जिसे कॉल किया. महिला की कॉल प्रीतम नाम के व्यक्ति ने रिसीव की और उसने खुद को फ्लैट का मालिक बताया.
इसके बाद फ्लैट मालिक ने बताया कि उनका मैनेजर अनुपम सिंह उन्हें कॉल कर लेगा. साथ ही वह एग्रीमेंट आदि को लेकर बात कर लेगा और रेंट का पूरा प्रोसेस कंप्लीट करा देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम ने बताया कि उसके पास सिंह का कॉल आया. इसके बाद उसने रेंट से लेकर डिपॉजिट आदि पर बात की और सभी फॉर्मेलिटी पूरी कराने का वादा किया.
इस दौरान विक्टिम को पता ही नहीं चला कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने वाली है. इसके बाद महिला ने डिपॉजिट के रूप में 64 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
महिला ने डिपॉजिट की रकम ट्रांसफर कर दी. उसके बाद अनुपम सिंह का फिर कॉल आया और उसने बताया कि पुरानी पेमेंट किसी टेक्नीकल ग्लिच के कारण फेल हो गई है. इसके बाद दोबारा रुपये ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद महिला को शक हुआ.
इसके बाद महिला को शक हुआ और उसने अनुपम सिंह से कुछ सवाल किए. इसके बाद उसने कॉल काट दी. फिर महिला को यकीन हो गया कि वह स्कैम का शिकार हो गई है.
स्कैम का पता चलते ही महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.