साइबर क्रिमिनल्स ने इस बार एक महिला को अपना शिकार बनाया है. महिला ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से 5.24 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं. जानते हैं पूरा मामला?
दरअसल महिला को अनजान नंबर से एक कॉल आई. उसने खुद को एक बड़े बैंक का कर्मचारी बताया, जिसमें महिला का पहले से बैंक अकाउंट है.
इसके बाद स्कैमर्स ने बातों को आगे बढ़ाया और महिला को बताया कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से मौजूद है.
इसके बाद स्कैमर्स ने बताया कि महिला के हेल्थ इंश्योरेंस की पेमेंट नहीं हुई है और लास्ट डेट निकल चुकी है.
इसके बाद महिला ने स्कैमर्स से मदद मांगी और हेल्थ इंश्योरेंस की पेमेंट के लिए कोई रास्ता खोजने को कहा.
इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक मैसेज भेजा और लिंक पर क्लिक करके एक APK File डाउनलोड करने को कहा.
इसके बाद महिला ने उस APK File को डाउनलोड कर लिया. इसके बाद स्कैमर्स ने काम करना शुरू किया और महिला के बैंक से कई लाख उड़ा लिए.
महिला ने मैसेज पर ध्यान दिया तो उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 5.24 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
महिला ने रुपये कटते ही उसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज और मामले की जांच शुरू कर दी है.