cropped Cyber Fraud New case in india Delhi 2

पार्ट टाइम जॉब स्कैम के जाल में फंसी महिला, लुट गए 3.37 लाख 

AT SVG latest 1

12 Dec 2023

Aajtak.in

cyber fraud case

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला अचनाक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. महिला के साथ 3.37 लाख  का फ्रॉड हुआ.

साइबर फ्रॉड का नया केस 

whatsApp fraud

दरअसल, विक्टिम ने शुरुआत में पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई किया. इसके बाद उसके पास एक कॉल आया, जिसने पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया. 

फेक जॉब के जाल में फंसाया

cyber fraud women

कॉल करने वाले ने खुद का नाम निवास पास्कर बताया. इसके बाद उसने पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया और कहा कि विक्टिम को वीडियो और पोस्ट लाइक करने होंगे. 

पार्ट टाइम जॉब के बारे में 

cyber fraud women

फ्रॉड करने वाले ने विक्टिम को बताया कि उन्हें कुछ वीडियो और पोस्ट को लाइक करना होगा. इसके बाद उनका टास्क कंप्लीट हो जाएगा. 

वीडियो लाइक करने का काम 

Online Fraud News

विक्टिम को इसके बाद एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके बाद उसने एक WhatsApp ग्रुप जॉइन कर लिया. 

Telegram ग्रुप में किया शामिल 

cropped Cyber fraud Pixabay

WhatsApp ग्रुप की मदद से आरोपी ने महिला को ज्यादा कमाई का लालच दिया और फेक ट्रेडिंग साइट पर लॉगइन करने को कहा. 

बनाई फेक ट्रेडिंग वेबसाइट 

cropped fraudulent 7 1

इसके बाद महिला से उस ऑनलाइन अकाउंट में बैंक अकाउंट कनेक्ट करने को कहा. इसके बाद महिला के बैंक अकाउंट से कई लाख रुपये उड़ा लिए.

बैंक अकाउंट लिंक करने को कहा

cropped Gmail Cyber fraud

इसके  बाद महिला को इस साइबर फ्रॉड के बारे में पता चला और महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Online Fraud Room Rent

पार्ट टाइम जॉब स्कैम के आए दिन नए-नए मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. इसमें स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए एक ऑनलाइन टास्क बताते हैं और आखिर में लाखों रुपये ठग लेते हैं. 

पार्ट टाइम जॉब के कई केस