आपके फोन को भी लगती है सर्दी, ये होता है इसका असर 

5 Nov 2024

Credit: Pixabay

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी वजह कई लोगों को सर्दी खांसी जुखाम आदि का सामना करना पड़ रहा है. क्या आप जानते हैं कि आपके फोन को भी सर्दी लगती है. 

फोन को भी लगती है सर्दी 

Credit: Pixabay

दरअसल, स्मार्टफोन गर्मी के मौसम में कई बार काफी गर्म हो जाते हैं, जिसकी वजह से उसमें लैग की समस्या आती है. क्या सर्दियों में भी फोन पर कोई असर पड़ता है?

सर्दियों में फोन में क्या होता है? 

Credit: GettyImages

सर्दियों के मौसम में मोबाइल की बैटरी तेजी से खत्म होती है. ऐसा सिर्फ मोबाइल की बैटरी के साथ नहीं होता है, बल्कि दूसरे गैजेट्स की भी बैटरी जल्दी ड्रेन होती हैं.

जल्दी खत्म होती है बैटरी 

Credit: Credit name

मोबाइल और अन्य गैजेट्स में लीथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल होता है. ये बैटरी चार्जिंग के लिए केमिकल रिएक्शन पर निर्भर करती हैं और सर्दियों में ये रिएक्शन स्लो हो जाता है. 

क्या है इसके पीछे की वजह? 

Credit: Credit name

प्रोसेस स्लो होने की वजह से ये बैटरी देर से चार्ज होती हैं और तेजी से खत्म हो जाती हैं. ऐसे में यूजर्स को बैटरी बैकअप कम मिलता है.

स्लो हो जाती है चार्जिंग 

Credit: Pixabay

मोबाइल में बैटरी बैकअप जल्दी खत्म होने की वजह से उसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है. 

बार-बार चार्जिंग की परेशानी

Credit: GettyImages

बहुत ज्यादा सर्दी पड़ने की वजह से कई बार मोबाइल चार्जिंग भी बंद हो जाती है. ऐसा उन जगह पर ज्यादा होता है, जहां बर्फबारी होती है. 

बहुत ज्यादा सर्दी पर क्या? 

Credit: GettyImages

मोबाइल को गर्म करने के लिए कभी भी गैस चूल्हे या हीटर आदि के पास ना रखें. ऐसे में मोबाइल डैमेज हो सकता है और वारंटी आउट हो सकती है. 

गैस के पास ना रखें 

Credit: Pixabay

सर्दियों के मौसम में मोबाइल को गर्म करने के लिए उसे रूम टेंप्रेचर पर ही रखें. आग या किसी अन्य ज्वलनशील आइटम के पास रखने से मोबाइल खराब हो सकता है. 

कैसे करें गर्म ? 

Credit: Pixabay