20 May 2024
देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है, ऐसे में पानी सभी की जरूरत है. खासकर उन लोगों के लिए जो दफ्तर से बाहर काम करते हैं.
आज आपको कुछ खास बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं. ये पानी की बोतल एक हाई-टेक फीचर्स के साथ आती हैं. ये बोतल खुद पानी का टेंप्रेचर बताती हैं.
बाजार में कई बोतल मौजूद हैं, जो LED डिस्प्ले के साथ आती हैं और Temperature बताती हैं.
आप पानी को छुए बिना बड़ी आसानी से बोतल में मौजूद पानी के टेंप्रेचर को चेक कर सकते हैं. ठंडा पानी होने पर ही उसे पी सकते हैं.
Temperature LED डिस्प्ले के साथ आने वाली पानी की कई बोतल में एक ड्रॉप का साइन भी होता है. पानी ज्यादा गर्म होने पर ड्रॉप साइन रेड हो जाता है, 50 डिग्री के आसपास ये ओरेंज और ठंडा होने पर ग्रीन लाइट दिखाता है.
ऑनलाइन ईकॉमर्स मार्केट Amazon, Flipkart, Meesho और अन्य प्लेटफॉर्म से LED Temperature Display water bottle खरीद सकते हैं. ये ऑफलाइन मार्केट में भी मिल जाएंगी.
ऑनलाइन बाजार में जब हमने LED Temperature Display Water Bottle को खोजा, तो शुरुआती कीमत 250 रुपये दिखाई दी. कई बोतल की कीमत ज्यादा भी थी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में मिलने वाली इस बोतल को चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है. यह इनबिल्ट बैटरी के साथ आती हैं, जो LED डिस्प्ले को पावर देने का काम करता है.
पानी की इस बोतल के अंदर पानी या फिर किसी भी लिक्विड आइटम को रखा जा सकता है. यह काफी देर तक उसकी कंडिशन को मेंटेन रख सकती है. ठंडा पानी लंबे समय तक ठंडा रहेगा.