11 Sep 2024
Credit: X/@jenzhuscott
Apple ने सोमवार को iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाया है. इस दौरान कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स को लॉन्च किया.
Apple ने अभी तक बाजार में अपना Fold iPhone लॉन्च नहीं किया है. इसको लेकर सैमसंग कंपनी भी तंज कस चुकी है.
अब X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक यूजर्स ने पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक फोटो है, जिसमें iPhone के ऊपर दरवाजे में लगने वाले कब्जे लगाए गए हैं.
Credit: X/@jenzhuscott
फोटो में आप देख सकते हैं कि तीन कब्जे लगे हैं. यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कई लोग इस फोटो को देखकर हैरान हैं. यह फोटो AI का या असली है, उसको हम कंफर्म नहीं करते हैं.
Credit: X/@jenzhuscott
Apple ने अभी तक अपना कोई Fold हैंडसेट लॉन्च नहीं किया है. इसी को लेकर हाल ही में Samsung ने एक पोस्ट रिशेयर किया था.
Credit: GettyImages
Samsung के इस पोस्ट में कहा था कि Fold हो जाए, तो बता देना. Apple ने अभी तक अपना Fold या Flip फोन को लॉन्च नहीं किया है.
चीन की Huawei कंपनी ने मंगलवार को अपना Tri Fold फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Huawei Mate XT Ultimate Design . कंपनी ने बताया कि यह पहला Tri-Fold Phone है.
Huawei Mate XT Ultimate Design को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत चीन की करेंसी CNY 19,999 है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो यह सवा 2 लाख रुपये होगी.