SIM Card के चक्कर में फंसा ट्यूशन टीचर, 22 दिन तक रहा डिजिटल अरेस्ट 

24 Oct 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक ट्यूशन टीचर को शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से 51 लाख रुपये लूट लिए हैं.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अक्टूबर को हरी नाथ सिंह को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाली महिला ने बताया कि उसके नाम से मुंबई में सिम कार्ड इस्तेमाल हो रही. 

पहले आया कॉल

Credit: AI Image 

इसके बाद पंजाब में रहने वाले विक्टिम को बताया कि उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके एक सिम कार्ड को इशू कराया. 

आपके नाम से फेक सिम कार्ड 

Credit: AI Image 

इसके बाद उस सिम कार्ड का इस्तेमाल दूसरे लोगों को ठगी करने में किया गया है. विक्टिम को बताया कि आपके खिलाफ 7 FIR दर्ज हैं.

विक्टिम के खिलाफ 7 फेक FIR

Credit: AI Image 

इसके बाद उसे बताया कि महाराष्ट्र पुलिस कॉन्टैक्ट करेगी. फिर शख्स को एक कॉल आया और उसने खुद को पुलिस वाला बताया. 

कहा - पुलिस कॉल करेगी

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने बताया कि उसका इस फेक केस से कोई लेना देना नहीं है. ना ही वह 15 साल से मुंबई में आया है. इसके बाद उसने कहा कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे. 

खुद को बताया निर्दोष

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम को जांच के नाम पर 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया. इसके बाद उससे जांच के नाम पर परेशान किया. 

किया डिजिटल अरेस्ट 

Credit: AI Image 

डिजिटल अरेस्ट में जांच के दौरान विक्टिम से रुपयों की वेरिफिकेशन की बात कही. इसके बाद उससे अपने रुपये ट्रांसफर करने को कहा. 

वेरिफिकेशन के नाम पर मांगे पैसे 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने अपनी RD, FD और अन्य बैंक बैलेंस को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. ऐसे में उसने 48 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

भेजी मोटी रकम 

Credit: AI Image 

इसके बाद उससे प्रोसेस के लिए अलग से रुपयों की डिमांड की गई. उसने फिर उसको रुपये ट्रांसफर कर दिए. ऐसे में वह करीब 51 लाख रुपये दे चुका था.

फिर मांगे रुपये 

Credit: AI Image 

इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रुपये वापस मांगे, तो उससे फिर 2 लाख रुपये NOC के लिए मांगे. इसके बाद उसे संदेह हुआ. 

कब हुआ शक? 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image